हिरखेड़ी में एक महिला ने सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। महिला ने 3 लाख रुपये 5% ब्याज पर लिए थे, लेकिन सूदखोर ने ब्याज 15% कर दिया और धमकाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
By Mukesh Mangal
Publish Date: Thu, 21 Nov 2024 05:20:58 PM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Nov 2024 05:20:58 PM (IST)
HighLights
- महिला ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की।
- ज्यादा ब्याज की मांग कर धमकाता था सूदखोर।
- पीड़िता के नाम से इलेक्ट्रोनिक्स सामान फायनेंस कराया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अहिरखेड़ी में बुधवार रात एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। महिला को सूदखोर प्रताड़ित कर रहा था। 15 प्रतिशत ब्याज की मांग कर महिला और उसके बेटे को धमकाता था। बेटे के नाम से मोबाइल, एसी और वाटर प्यूरीफायर फायनेंस करवा लिए थे।
द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक सुनंदा देवकुमार पाटिल ने बताया कि 3 महीने पहले छावनी के निलेश सिलावट से 3 लाख रुपये उधार लिए थे। कर्जा देते समय तय हुआ था कि 5 प्रतिशत ब्याज लेगा। एक महीने बाद ही निलेश ने 15 प्रतिशत ब्याज कर दिया।
महिला का मकान करवाया अपने नाम
उन्होंने आगे जानकारी दि कि हमने जैसे-तैसे एक लाख रुपये की व्यवस्था करवा दी। निलेश ने धमका कर मेरे बेटे विवेक के नाम से एसी, प्यूरीफायर और मोबाइल फायनेंस करवा लिया। पिछले महीने निलेश बदमाशों के साथ घर पहुंचा। उसने गुंडागर्दी करते हुए जबरदस्ती मकान की लिखापढ़ी अपने नाम से करवा ली।
प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने खाया जहर
सूदखोर निलेश की इस प्रताड़ना से तंग आकर सुनंदा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link
#इदर #म #सदखर #क #परतडन #स #तग #आकर #महल #न #खय #जहर #आरप #न #जबरन #मकन #नम #लखय
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-tired-of-being-harassed-by-a-moneylender-in-indore-woman-consumed-poison-accused-forcibly-wrote-the-name-of-house-8363904