0

इंदौर में सोना 85 हजार, चांदी 95 हजार के पार, सराफा बाजार में 5 फरवरी के दाम

यूरोपीय यूनियन ने चीन पर टैरिफ लगने के बाद अमेरिकी प्राधिकारी वर्ग से बातचीत करने की इच्छा जाहिर की है और साथ ही साथ कहा है कि वे आश्वस्त है कि ट्रंप यूरोपीयन यूनियन पर कोई टैरिफ नहीं लगाएंगे। इधर, ट्रंप ने ईरान पर दबाव निर्मित करना शुरू किया है और इससे भी सोने-चांदी के भाव में चमक उठे हैं।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Wed, 05 Feb 2025 07:44:55 PM (IST)

Updated Date: Wed, 05 Feb 2025 10:06:54 PM (IST)

इंदौर में सोने चांदी के दाम।

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद दुनिया ट्रेड वॉर की और अग्रसर होती दिख रही है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध को लेकर लगातार चिंताओं के कारण सोने की सुरक्षित निवेश की मांग लगातार बढ़ रही है। डालर में कमजोरी से भी बुलियन की कीमतों को मदद मिली है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सोना अपने उच्चतम स्तर 2865 डालर प्रति औंस और चांदी 32.44 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

naidunia_image

  • इससे भारतीय बाजारों में बुधवार को सोने-चांदी के दाम बीते रिकार्ड तोड़कर नए शिखर पर पहुंच गए। बुधवार को इंदौर में सोना केडबरी नकद में 1500 रुपये बढ़कर 85500 बिका।
  • आरटीजीएस में 86300 रुपये प्रति दस ग्राम भाव पहुंच गए। इसी तरह चांदी चौरसा नकद में 1100 रुपये बढ़कर 95100 रुपये प्रति किलो के नए शिखर पर पहुंच गई।
  • बाजार में अब इतने ऊंचे दामों पर ग्राहकी बेहद कमजोर देखी जा रही है। चीन ने भी अमेरिकी व्यापार शुल्क के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है।
  • कामेक्स पर सोना वायदा 2865 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 2869 डालर और नीचे में 2839 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 32.44 डालर तक जाने के बाद 32.46 डालर और नीचे में 31.91 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

इंदौर के बंद भाव

  • सोना केडबरी रवा नकद में 85500 सोना (आरटीजीएस) 86300 सोना (91.60) 78500 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 84000 रुपये पर बंद हुआ था।
  • चांदी चौरसा नकद 95100 चांदी आरटीजीएस 96000 चांदी टंच 95200 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1065 रु. प्रति नग बिका।
  • मंगलवार को चांदी चौरसा नकद 94000 रुपये पर बंद हुई थी।

Source link
#इदर #म #सन #हजर #चद #हजर #क #पर #सरफ #बजर #म #फरवर #क #दम
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-gold-in-indore-is-85-thousand-silver-is-95-thousand-prices-of-5-february-in-bullion-market-8379254