0

इंदौर में हत्या और अपहरण के मामले बढ़े: कुल अपराध में 10.2% की गिरावट, रेप के मामलों में भी कमी – Indore News

इंदौर में 2023 के मुकाबले 2024 में कुल अपराधों में 10.2% की गिरावट आई है। रेप के मामलों में भी कमी आई है। हालांकि, हत्या और अपहरण के मामले बढ़े हैं।

.

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया कि ओवरऑल अपराधों में कमी आई है। बीट सिस्टम और नाइट गश्त को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। डिजिट अरेस्ट और नशे के खिलाफ मुहिम को आगे बढ़ाएंगे।

पलासिया पुलिस कंट्रोल रूम में एडीशनल कमिश्नर के. अमित सिंह ने बताया कि सीनियर सिटिजन और जमीन से जुड़े मामलों पर भी खास ध्यान दिया जाएगा।

मामले 2023 2024
हत्या 51 61
हत्या का प्रयास 157 178
डकैती 2 3
डकैती की तैयारी 26 6
लूट 233 144
चेन स्नेचिंग 52 43
गृहभेदन 715 416
पशु चोरी 10 3
साधारण चोरी 785 483
वाहन चोरी 3477 3037
बलवा 24 16
रेप 395 381
अपहरण 735 770
शील भंग 424 361
अन्य मामले 11797 11213
कुल 18883 17115

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fthe-commissioner-gave-details-of-crimes-committed-throughout-the-year-134225811.html
#इदर #म #हतय #और #अपहरण #क #ममल #बढ़ #कल #अपरध #म #क #गरवट #रप #क #ममल #म #भ #कम #Indore #News