10 साल के आयुष का एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इंदौर के धार रोड पर रविवार शाम को एक 10 साल का बच्चा हाईटेंशन लाइन से झुलस गया। घायल बच्चे को उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल ले गए। जहां से उसे एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। वहां उसका इलाज जारी है।
.
चंदन नगर पुलिस के मुताबिक, घटना टिंबर मार्केट इलाके की है। यहां 10 साल का आयुष, जो प्रकाश का पुत्र है। पतंग उड़ाने के दौरान हाईटेंशन लाइन से झुलस गया। बताया जा रहा है कि आयुष अपनी बुआ के घर पर था और रविवार को पहली मंजिल से पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान पतंग के तारों में उलझ गई। उतारने के दौरान आयुष को करंट लग गया।
परिवार के लोगों का कहना है कि आयुष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां से उसे एमवाय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, परिवार के बयान नहीं हो पाए हैं। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।
डिस्पोजल गोदाम में लगी भीषण आग।
कनाडिया इलाके में गोदाम में लगी भीषण आग
इंदौर के कनाडिया इलाके में रविवार को एक गोदाम में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, आग डिस्पोजल गोदाम में लगी थी, जिससे स्थिति गंभीर हो गई थी। आग को बुझाने के लिए करीब 8 टैंकर पानी लगा। इस दौरान नगर निगम और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
रविवार होने के कारण गोदाम बंद पड़ा हुआ था, और अंदर प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई और काफी देर तक धुआं निकलता रहा। जेसीबी की मदद से गोदाम का शेड तोड़ा गया और तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2F10-year-old-child-got-burnt-by-high-tension-line-134242474.html
#इदर #म #हईटशन #लइन #स #झलस #सल #क #बचच #पतग #उतरन #क #दरन #हआहदस #हलत #गभर #Indore #News