इंदौर में अपराध शाखा ने ड्रग्स सप्लाई करने वाली एक लेडी डॉन और जेल प्रहरी को गिरफ्तार किया है। आरोपित दीपक यावद और 20 वर्षीय श्रुति निषाद ने बड़े पैमाने पर नशीला पदार्थों की सप्लाई की थी। पुलिस ने 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर और 10.22 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 05 Jan 2025 08:28:22 AM (IST)
Updated Date: Sun, 05 Jan 2025 08:43:32 AM (IST)
HighLights
- लेडी डॉन और जेल प्रहरी को क्राइम ब्रांच ने किया है गिरफ्तार।
- आरोपितों से ब्राउन शुगर और एमडी ड्रग्स भी की गई है बरामद।
- पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जांच जारी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अपराध शाखा ने जेल प्रहरी और डांसर युवती को गिरफ्तार किया है। दोनों की जोड़ी बड़े पैमाने पर नशीला पदार्थों की सप्लाई कर रही थी। पब, होटल, रेस्टोरेंट और हाई;प्रोफाइल पार्टियों में युवती डांस के बहाने ड्रग्स की पुड़िया बेचती थी।
पुलिस ने 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर और 1-.22 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। एक कार भी जब्त हुई है, जिस पर पुलिस लिखा हुआ है। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक आरोपित दीपक यावद निवासी मॉडल विलेज कालोनी और 20 वर्षीय श्रुति निषाद निवासी भगतसिंह नगर (बाणगंगा) है।
ब्राउन शुगर और एमडी ड्रग्स बरामद
दोनों शुक्रवार रात एमआर-04 (लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के पास) डिलीवरी के लिए पहुंचे थे। पुलिस द्वारा घेराबंदी करने पर कार (एमपी 09 सीयू 8756) लेकर भागे लेकिन जवानों ने एक इंजीनियरिंग कंपनी के समीप रोक लिया। तलाशी में 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर और 10.22 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई।
पहले बोले- खुद ही नशा करते हैं
आरोपितों ने गुमराह करने की कोशिश की और बताया खुद ही नशा करते है। सख्ती से पूछने पर सप्लाई करना स्वीकारा और बताया कि सस्ते दामों पर राजस्थान के ड्रग्स माफिया से एमडी खरीदी कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपित दीपक की कार और आईडी कार्ड जब्त किए हैं। पैडलर और सप्लाई करने वालों की तलाश की जा रही है।
कैदी और अपराधियों के जरिए सप्लाई का शक
एडीसीपी के मुताबिक दीपक आलीराजपुर में जेल प्रहरी के पद पर पदस्थ है। 12वीं तक पढ़े दीपक की पिता के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति हुई थी। वह देवास और इंदौर की सेंट्रल जेल में भी पदस्थ रहा है। फिलहाल आरोपित गैर हाजिर चल रहा है।
उसके विरुद्ध दहेज प्रताड़ना, पारिवारिक हिंसा का प्रकरण भी दर्ज हो चुका है। पुलिस को शक है दीपक देवास, इंदौर की जेलों में बंद अपराधियों के माध्यम से ड्रग्स की सप्लाई करता था।
दोनों साथ में करते थे ड्रग्स का नशा
आरोपित श्रुति निषाद के खिलाफ मारपीट, अवैध हथियार के प्रकरण दर्ज है। उसने पूछताछ में कि वह हाई;प्रोफाइल पार्टियों में शामिल होती थी। डांस परफोर्म करने जाती थी। पबों और होटलों में भी जाती थी। उसमें एमडी ड्रग्स की सप्लाई करती थी।
पुलिस के मुताबिक श्रुति शहर में लेडी डॉन के नाम से बदनाम है। दीपक यादव बाणगंगा में रहने वाली मौसी के घर आता था। इसी दौरान उसकी दोस्ती हुई। दोनों ड्रग्स का नशा करने लगे। धीरे-धीरे जोड़ी बनाकर सप्लाई शुरू कर दी।
एलएसडी-एमडी ड्रग्स के साथ पैडलर गिरफ्तार
इंदौर। नारकोटिक्स विंग ने मादक पदार्थों के साथ पैडलर को गिरफ्तार किया है। आरोपित से एलएसडी और एमडी ड्रग्स मिली है। पुलिस के मुताबिक आरोपित शिवम आनंद बिस्ट है। आरोपित को राऊ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित टोकन बना कर ड्रग्स बेचता था। शिवम पर केस दर्ज हुआ है।
Source link
#इदर #म #हईपरफइल #परट #म #डस #कर #डरगस #सपलई #करन #वल #लड #डन #गरफतर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-lady-don-and-jail-warder-arrested-for-drug-supply-in-indore-8375007