0

इंदौर में हिंदूवादियों ने युवक को पीटा: युवती के सिर पर बीयर की बोतल से किया था हमला; मामला दर्ज – Indore News

इंदौर में विजय नगर इलाके के एक पब की पार्किग में युवती के सिर पर युवक ने बीयर की बोतल मारकर घायल कर दिया।

.

युवक सलमान लाला गैंग से जुड़ा हुआ होना बताया गया। मामले की जानकारी रात में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को मिली। इसके बाद जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। विजय नगर पुलिस ने मामले में आरोपी पर केस दर्ज किया है।

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल के मुताबिक, जानकारी मिली कि ट्रांस पब विजय नगर की पार्किंग में एक हिंदू लड़की को एक वर्ग विशेष युवक ने सिर पर बीयर की बोतल मार कर घायल कर दिया।

जागरण मंच के कार्यकर्ता जब पब की पार्किंग में पहुंचे तो युवती घायल अवस्था में पड़ी थी। उसके सिर से खून निकल रहा था। उसे तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।

पूछताछ में जानकारी लगी कि खुद को कुख्यात बदमाश सलमान लाला गैंग के आदमी बताने वाला सोनू नाम का युवक 8-10 लोगों के साथ पब पहुंचा था। उसने धमकी देते हुए कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसके बाद हिंदूवादियों ने उसकी जमकर पटाई कर दी।

पुलिस ने मामले में आरोपी पर युवती के बयान के बाद हमला कर छेड़छाड़ करने के मामले में कार्रवाई की है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fpeople-of-hindu-jagran-manch-beat-him-up-134185884.html
#इदर #म #हदवदय #न #यवक #क #पट #यवत #क #सर #पर #बयर #क #बतल #स #कय #थ #हमल #ममल #दरज #Indore #News