0

इंदौर में 1.60 करोड़ की धोखाधड़ी, गिरोह को बैंक खाते बेचने वाले चार आरोपित गिरफ्तार

इंदौर शहर में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ 60 लाख रुपये ठगने वाले आरोपितों को बैंक खाते बेचने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी खाते खुलवाकर इन्हें ठगों को दे देते थे, जिसके बदले में इन्हें कमिशन मिलता था।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 18 Dec 2024 08:32:36 AM (IST)

Updated Date: Wed, 18 Dec 2024 08:50:06 AM (IST)

पुलिस की गिरफ्त में चार आरोपित।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Cyber Fraud)। अपराध शाखा ने साइबर अपराधियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित ठगी की राशि जमा करवाने के लिए बैंक खाते उपलब्ध करवाते थे। डिजिटल अरेस्ट की एक करोड़ 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी में चारों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस के मुताबिक, बिचौली मर्दाना निवासी वंदना गुप्ता के साथ नौ नवंबर को साइबर ठगी हुई थी।

आरोपितों ने वंदना को डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ 60 लाख रुपये ठगे थे। पुलिस ने इस मामले में गुजरात से प्रतीक जरीवाला, अभिषेक जरीवाला, चंद्रभान बंसल, विवेक रंजन उर्फ पिंटू गिरी, अल्ताफ कुरैशी और कूच बेहर (पश्चिम बंगाल) के अभिषेक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था।

आरोपितों से पूछताछ के आधार पर आरोपित रोहन शाक्य, आयुष राठौर निवासी सीहोर और भोपाल के नीलेश गोरेले, अभिषेक त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया। रोहन कारपेंटर है। उसने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता खुलवा कर आयुष राठौर को कमीशन पर बेचा था। आयुष ने नीलेश और उसने अभिषेक को दे दिया। अभिषेक ने खाता किसे दिया, इस मामले में पूछताछ चल रही है।

naidunia_image

ऑनलाइन गैंबलिंग : छह राज्यों के 13 खातें मिले

इधर अपराध शाखा ऑनलाइन गैंबलिंग के आरोपितों की जांच में जुटी है। पुलिस को अभी तक आरोपितों के 13 खातों की जानकारी मिली है जो छह राज्यों में खोले गए हैं। पुलिस ने परिक्षित लोहार,रोशन लालवानी, विजय विश्वकर्मा, अभिषेक यादव, रुचितसिंह, राजेश कोतक, प्रफुल्ल सोनी और महेंद्रसिंह निवासी दलौदा (मंदसौर) को गिरफ्तार किया था।

आरोपित ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट के माध्यम से सट्टा लगवा कर लोगों से ठगी करते थे। पुलिस को जांच में पता चला आरोपितों ने 13 खातों में रुपये जमा करवाए हैं। खाते उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, असम, दिल्ली में खुलवाए गए हैं।

Source link
#इदर #म #करड #क #धखधड #गरह #क #बक #खत #बचन #वल #चर #आरपत #गरफतर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-cyber-fraud-1-crore-60-lakhs-fraud-in-indore-four-accused-arrested-for-selling-bank-accounts-to-gang-8372912