0

इंदौर में 1100 जैन बालक-बालिकाओं का उपनयन संस्कार: छोटी उम्र में किया गया संस्कार हर प्रतिकूलताओं में आता है काम- मुनि विनम्र सागर जी महाराज – Indore News

बिचोली मर्दाना स्थित विद्यासागर स्कूल के प्रांगण में मुनि विनम्र सागर जी महाराज ने रविवार को अपने प्रवचन में कहा कि 1100 बच्चों के उपनयन संस्कार निर्दोष तरीके से संपन्न हो इसके लिए मैंने रात भर माला फेरी। आहार में भी कई दिनों से अन्न नहीं लिया। साथ ह

.

आपके बच्चों को सत्ता, संपत्ति, सिद्धि मिले , प्रसिद्ध मिले और इसके साथ ही उनकी जिंदगी को बचाना है तो उपनयन संस्कार अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि उपनयन संस्कार मोक्ष जाने में निमित्त बनेगा। छोटी उम्र में किया गया ये संस्कार हर प्रतिकूलताओं में काम आता है। इस संस्कार के माध्यम से सरस्वती की कृपा इन बालकों पर बनी रहेगी । व्यसन मुक्त समाज का निर्माण कराना हमारी जवाबदारी है।

दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि रविवार को देश भर से आए 430 बालको और 684 बालिकाओं , कुल मिलाकर 1134 का उपनयन संस्कार ब्रह्मचारी अविनाश भैया के द्वारा बोले गए 16 मन्त्रों से, मुनि विनम्र सागर जी, मुनि निस्वार्थ सागर जी महाराज , निसर्ग सागर जी महाराज , क्षुल्लक हीरक सागर जी महाराज ने बालिकाओं का उपनयन संस्कार आचार्य विद्यासागर जी महाराज के गृहस्थ जीवन की बहन ब्रह्मचारी स्वर्णा दीदी और शांता दीदी के साथ ही अन्य ब्रह्मचारिणी बहनों के द्वारा किया गया। सभी बच्चों ने मुंडन कराया। बालकों को सभी व्यसनों के साथ ही मोबाइल के सभी गेमों का भी त्याग कराया गया। उनके गले में जनेऊ डलवाए गए व हाथ में कलावा पहनाया गया। फिर उन्हें प्रतिदिन मंदिर जी के दर्शन व रात्रि भोजन के त्याग करने का नियम भी दिलवाया गया। साथ ही कहा कि प्रतिदिन एक बार माला अवश्य फेरना होगी। भोजन करने के पहले नौ बार णमोकार मंत्र का जाप करें। सभी को जीवन में अंतर जाति विवाह न करने का संकल्प भी दिया।

अपने अन्य संकल्प भी इन्हें दिलवाएं

मांस, मदिरा और मधु का सेवन नहीं करोगे, विवाह से पहले ब्रह्मचर्य से रहोगे, अष्टमी / चतुर्दशी पर सफेद वस्त्र पहनोगे, जिस होटल में वेज- नॉनवेज दोनों मिलता हो वहां भोजन नहीं करोगे। बेटियों से कहा कि वे वस्त्र ऐसे पहनें जिससे वात्सल्य पैदा हो, वासना नहीं।

जैन ने बताया कि इस रिकार्ड का कवरेज करने के लिए लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की पूरी टीम यहां पहुंची और उन्होंने इसे रिकॉर्ड भी किया। मुनिश्री ने कहा कि आचार्य श्री ने विश्व का सबसे बड़ा सर्वतोभद्र जिनालय इंदौर में बनाने की बात सोची थी। आचार्य श्री के जाने के बाद भी यदि हमें उन्हें जीवित रखना है तो उनके बताएं प्रकल्पों को पूरा करना होगा। यह काम धन ही कर सकता है। आप इस जिनालय हेतु मुक्त हस्त दान दीजिए।

पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल और गौतम जैन ने भी एक बड़ी राशि के दान की घोषणा की। शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विनय बाकलीवाल भी अतिथि के रूप में मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत मनोज बाकलीवाल, मनीष नायक, सतीश डबडेरा, आनंद जैन, रितेश जैन आदि के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सतीश जैन, सचिन जैन, प्रदीप स्टील, शिरीष अजमेरा आदि के साथ ही बहुत अधिक संख्या में समाजजन मौजूद थे। सोमवार से मुनि संघ के प्रवचन प्रतिदिन सुबह 9 बजे, उदय नगर मंदिर प्रांगण पर होंगे।

#इदर #म #जन #बलकबलकओ #क #उपनयन #ससकर #छट #उमर #म #कय #गय #ससकर #हर #परतकलतओ #म #आत #ह #कम #मन #वनमर #सगर #ज #महरज #Indore #News
#इदर #म #जन #बलकबलकओ #क #उपनयन #ससकर #छट #उमर #म #कय #गय #ससकर #हर #परतकलतओ #म #आत #ह #कम #मन #वनमर #सगर #ज #महरज #Indore #News

Source link