इंदौर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए रहवासी इलाकों, औद्योगिक क्षेत्रों और अस्पतालों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कलेक्टर ने इस बारे में व्यापारी संगठनों, मार्केट संघ और अस्पताल प्रबंधकों के साथ इसको लेकर चर्चा की।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 08 Dec 2024 10:56:06 AM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Dec 2024 11:13:45 AM (IST)
HighLights
- इंदौर कलेक्टर ने शहर में कैमरे लगाने को लेकर ली है बैठक।
- सबसे स्वच्छ शहर को सुरक्षा में भी नंबर वन बनाने की कोशिश।
- इस बैठक में निगम आयुक्त, स्मार्ट सिटी सीईओ भी मौजूद रहे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore News)। इंदौर शहर की सभी औद्योगिक व रहवासी क्षेत्र तथा अस्पताल परिसरों में सीसीटीवी कैमरों के सर्विलांस से निगरानी व सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में शनिवार को कलेक्टर ने रहवासी संघ, विभिन्न व्यापारी संगठनों, औद्योगिक इकाई, मार्केट संघ एवं अस्पताल प्रबंधकों की संयुक्त बैठक बुलाई।
कैमरों के जरिए सतत निगरानी रखेंगे
बैठक में निर्णय लिया गया कि 1500 वर्गफीट से अधिक के रहवासी संघ परिसर, औद्योगिक इकाई परिसर, 50 से अधिक लोगों की आवाजाही वाले स्थानों पर कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी की व्यवस्था की जाएगी।
जिस प्रकार इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है, उसी प्रकार सुरक्षा के स्तर पर भी शहर को नंबर वन बनाना है। बैठक में निगम आयुक्त, स्मार्ट सिटी सीईओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अस्पताल प्रबंधन की थाना प्रभारियों के साथ होगी बैठक
बैठक में कलेक्टर ने सभी अस्पताल प्रबंधकों के साथ संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने पालदा, पोलो ग्राउंड औद्योगिक इकाई संगठनों के प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना और निराकरण संबंधित आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
कॉलोनियों में कैमरे लगाकर स्वच्छता के साथ विमानों की करेंगे पुख्ता सुरक्षा
इंदौर एयरपोर्ट पर एक साल पहले तक विमान से पक्षी टकराने के 23 मामले सामने आए थे। इस बार अब तक महज नौ मामले ही आए। इन घटनाओं को रोकने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ नगर निगम व अन्य एजेंसियों ने भी प्रयास किए।
इस पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ प्रशासन व निगम कठोर कदम उठाएगा। एयरपोर्ट के आसपास खुले में कचरा फेंकने से पक्षी आकर्षित होते हैं। ऐसे में अब नगर निगम एयरपोर्ट क्षेत्र के आसपास की कॉलोनियों में रहवासियों के माध्यम से खुले में कचरा फेंकने वालों की निगरानी करेगा।
इससे कॉलोनियों की स्वच्छता के साथ विमानों व पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं आसपास कई कॉलोनियां विकसित होने के साथ पेड़ और धार्मिक स्थल भी हैं।
ऐसे में यहां पर खुले में कचरा और खाने की सामग्री फेंकने से पक्षी आकर्षित होते हैं। यह पक्षी अक्सर विमानों से टकरा जाते हैं। गत वर्ष एयरपोर्ट पर 23 पक्षी टकराने की घटनाएं होने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने एयरपोर्ट के अंदर घास काटने के साथ ही खुले चैंबरों को भी बंद कराया।
साइन बोर्ड लगाकर बांटे पर्चे
एयरपोर्ट क्षेत्र में पक्षियों की आवाजाही कम करने के लिए बिजासन क्षेत्र के साथ चंदन नगर, फिरदौस नगर सहित सात कॉलोनियों में पर्चे बांटे गए। लोगों को जागरूक करने के लिए बिजासन क्षेत्र में साइन बोर्ड लगाए गए। वहीं नैनोद ग्राम पंचायत को पत्र लिखकर नियमित सफाई करवाई गई। बिजासन पर भोजन भंडारे के बाद वेस्ट को तुरंत हटाया गया।
Source link
#इदर #म #वरगफट #स #अधक #क #रहवस #परसर #म #लगग #ससटव #कमर #सवचछ #क #सथ #सरकषत #बनग #शहर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-cctv-cameras-will-be-installed-in-residential-premises-of-more-than-1500-square-feet-8371710