0

इंदौर में 58 करोड़ की लागत में तैयार होगी सड़क: एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक के काम हुआ शुभारंभ, ट्रैफिक के दबाव से मिलेगी राहत – Indore News

सड़क कार्य का शुभारंभ करते जनप्रतिनिधि

इंदौर में शनिवार को 58 करोड़ की लागत से सड़क बनाने के काम शुभारंभ हुआ। शहर के विकास को गति देते हुए विशेष केंद्रीय सहायता के अंतर्गत ये काम शुरू किया जा रहा है। सड़क निर्माण काम का मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने श

.

3.63 किमी लंबी और 30 मीटर चौड़ी सड़क रिंग रोड से एडवांस एकेडमी होते हुए स्टार चौराहा तक ट्रैफिक सुगम होगा। साथ ही रिंग रोड पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। इसके बनने से आसपास के रहवासियों को भी सुगम आवागमन मिलेगा। 58 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क में सेंट्रल मीडियम, स्टॉम वाटर लाइन, फुटपाथ बनाना, लाइन जैसे काम किए जाना प्रस्तावित है।

प्रोग्राम में शामिल स्थानीय रहवासी व अधिकारी।

इंदौर अद्भुत करता है

मंत्री तुलसी सिलावट ने इस मौके पर कहा कि इंदौर जब भी करता है अद्भुत ही करता है। मास्टर प्लान की ये सबसे बड़ी सड़क है। विकास और प्रगति देश के डबल इंजन की नहीं। ये चार इंजन की सरकार है। देश के पीएम का संकल्प विकास, प्रगति, उन्नति। विकास और प्रगति के लिए ये आज वार्ड नंबर 36 में ये सड़क नींव का पत्थर साबित होगी।

विश्व की सबसे बड़ी विचारधारा सबसे बड़ा संगठन भाजपा है। जहां शंकर हो, पुष्यमित्र हो और तुलसी हो वहां कोई काम नहीं रुकेगा। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि में दिल्ली में चुनाव में काम कर रहा था वहां मुझे लोगों ने कहा कि दिल्ली इंदौर कब बनेगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर करोड़ों का प्रावधान किया है।

आयोजन में संबोधित करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव।

आयोजन में संबोधित करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव।

22 से ज्यादा ब्रिज बनाने का काम कर रहें

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि पूरे देश में इंदौर ग्लोबल इमेज के साथ आगे बढ़ रहा है। आज मास्टर प्लान की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा लागत की सड़क के काम की शुरुआत की है। ये सड़क नए इंदौर की हमारे पूर्वी इंदौर के लिए लाइफ लाइन साबित होगी। किस तरह से शहर को आगामी 2045 के भविष्य का इंदौर के रूप में तैयार कर रहा है इसके तहत बुनियादी सुविधा के साथ आधुनिक इंदौर की नींव भी रख दी है चाहे पानी हो, ड्रेनेज हो, इन्फ्रास्ट्रक्चर हो, डिजिटलाइजेशन हो ट्रैफिक के लिए 22 से ज्यादा ब्रिजों को बनाने का किया जा रहा है।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सुरेश कुरवाड़े, एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौड़ सहित कई लोग की उपस्थिति रहे।

#इदर #म #करड़ #क #लगत #म #तयर #हग #सड़क #एडवस #एकडम #स #रग #रड #तक #क #कम #हआ #शभरभ #टरफक #क #दबव #स #मलग #रहत #Indore #News
#इदर #म #करड़ #क #लगत #म #तयर #हग #सड़क #एडवस #एकडम #स #रग #रड #तक #क #कम #हआ #शभरभ #टरफक #क #दबव #स #मलग #रहत #Indore #News

Source link