0

इंदौर में 72 घंटे में डेंगू के 48 नए मरीज: सबसे ज्यादा केस देपालपुर, भंवरकुआ, विजय नगर, भोलाराम उस्ताद में – Indore News

इंदौर में 72 घंटे में डेंगू के 48 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा केस देपालपुर, भोलाराम उस्ताद मार्ग, भंवरकुआ, विजय नगर, एलआईजी क्षेत्र में पाए गए हैं। इन सभी स्थानों पर लगातार छिड़काव किया जा रहा है।

.

पिछले तीन दिन में 16, 14 और 18 मरीज मिले हैं। इनमें से अभी 31 एक्टिव केस हैं। ये केस मिलाकर इस साल अब तक 491 मरीज मिले हैं। नगर निगम और मलेरिया विभाग का कहना है कि लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव किया जा रहा है।

नीचे स्लाइड्स में जानिए, कैसे फैलता हैं डेंगू, सिम्पटम्स औ इलाज…

#इदर #म #घट #म #डग #क #नए #मरज #सबस #जयद #कस #दपलपर #भवरकआ #वजय #नगर #भलरम #उसतद #म #Indore #News
#इदर #म #घट #म #डग #क #नए #मरज #सबस #जयद #कस #दपलपर #भवरकआ #वजय #नगर #भलरम #उसतद #म #Indore #News

Source link