इंदौर में नगर निगम ने फुटपाथ पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पाटनीपुरा क्षेत्र में रिमूवल टीम ने 50 से अधिक शेड, बोर्ड और विक्रय सामग्री हटाई।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 12 Dec 2024 07:55:45 PM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Dec 2024 07:55:45 PM (IST)
HighLights
- फुटपाथ पर अवैध कब्जे के खिलाफ नगर निगम का अभियान
- पाटनीपुरा में 50 से ज्यादा शेड और दुकानों के बोर्ड हटाए गए
- नेताओं से फोन कर कार्रवाई रुकवाने का भी प्रयास किया गया
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : फुटपाथ पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को नगर निगम की टीम ने जोन पांच और छह के अंतर्गत आने वाले पाटनीपुरा क्षेत्र में कार्रवाई की। लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि इस क्षेत्र में सडक किनारे और फुटपाथ पर शेड, बोर्ड व विक्रय सामग्री रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है।
नगर निगम की टीम दोपहर बाद पाटनीपुरा चौराहा पहुंची। टीम ने जैसे ही रिमूवल की कार्रवाई की पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने दुकानें बंद कर फुटपाथ पर रखा सामान हटाना शुरू किया। रिमूवल टीम ने पाटनीपुरा चौराहा से अनूप टाकीज तक 50 से ज्यादा शेड, दुकानों के बोर्ड हटाए।
कार्रवाई रूकवाने के लिए प्रयास करते रहे
कार्रवाई शुरू होते ही दुकानदारों ने कार्रवाई रुकवाने के लिए नेताओं को फोन लगाना शुरू कर दिए। बावजूद इसके कार्रवाई जारी रही। इसके बाद कार्रवाई के दौरान मामूली विवाद भी हुआ। कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी सुबीर गुलवे, अभिषेक सिंह, जोनल अधिकारी लोकेश शर्मा, भवन निरीक्षक हेमंत शितोले मौजूद थे।
यहां भी हटाए 25 से ज्यादा शेड
निगम की एक अन्य टीम ने जोन 22 के अंतर्गत आने वाले बाम्बे अस्पताल चौराहा पर कार्रवाई की। यहां भी फुटपाथ पर कब्जे की शिकायतें मिल रही थी। निगमने बांबे अस्पताल चौराहा से गुलाबबाग पेट्रोल पंप तक 25 से ज्यादा अवैध टीन शेड, 15 औटले-रेलिंग, 19 बोर्ड और अन्य अतिक्रमण हटाते हुए करीब दो ट्रक सामग्री जब्त की। यहां कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी शिवराज सिंह यादव, भवन निरीक्षक हिमांशु ताम्रकार अपनी टीम के साथ मौजूद थे।
Source link
#इदर #म #स #अधक #दकन #पर #चल #बलडजर #अतकरमण #हटन #कई #जगह #नगर #नगन #क #एकशन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-bulldozer-hits-more-than-75-shops-in-indore-municipal-corporation-takes-action-at-many-places-to-remove-encroachment-8372189