चारों पहिये चित हुआ मैजिक वाहन।
खंडवा में इंदौर रोड पर एक मैजिक वाहन पलट गया। मैजिक के चारों पहिए ऊपर हो गए। एक टायर पंक्चर है, संभावना है कि टायर फटने से एक्सीडेंट हुआ है। घटना हरियाली फाटे के पास सुबह करीब 6 बजे की है।
.
प्रत्यक्षदर्शी एक बाइक सवार ने बताया कि उक्त मैजिक वाहन खरगोन के झिरन्या से उनके आगे-आगे चल रहा था। वाहन में दो लोग सवार थे। हादसे के बाद दोनों को घायल अवस्था में राहगीरों ने जिला अस्पताल में एडमिट कराया है। मामले की जांच थाना छैगांवमाखन पुलिस करेगी।
हरियाली फाटे के पास की घटना।
#इदर #रड #पर #मजक #पलट #चर #पहय #ऊपर #हए #हरयल #क #पस #टयर #फटन #स #हई #दरघटन #खरगन #क #द #लग #घयल #Khandwa #News
#इदर #रड #पर #मजक #पलट #चर #पहय #ऊपर #हए #हरयल #क #पस #टयर #फटन #स #हई #दरघटन #खरगन #क #द #लग #घयल #Khandwa #News
Source link