0

इंदौर सराफा बाजार: चांदी एक लाख रुपये पार, सोना 90 हजार पर पहुंचा

इंदौर सराफा बाजार में चांदी नकद में चौरसा 99200 रुपये प्रति किलो और सोना 24 कैरेट नकद में 88900 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। ऊंचे दामों पर ग्राहकी नहीं है। वैवाहिक मुहूर्त भी अप्रैल तक नहीं होने से उपभोक्ता भी ऊंचे दामों पर खरीदी से बच रहे हैं। हालांकि कारोबारी जगत मान रहा है कि भले ही सोने के दाम अव्यवहारिक लग रहे हैं लेकिन अमेरिकी असर आगे होगा।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Sat, 15 Mar 2025 05:34:23 PM (IST)

Updated Date: Sat, 15 Mar 2025 05:44:35 PM (IST)

इंदौर सराफा बाजार के ताजा दाम।

HighLights

  1. कीमती धातुओं ने छुआ दामों को नया शिखर।
  2. जल्‍द ही आर्थिक उत्पादन दर घट सकती है।
  3. चांदी में भी अब अच्छी तेजी देखी जा रही है।

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। शनिवार को वायदा बाजार में कारोबार बंद रहा लेकिन सराफा बाजार में चांदी ने दामों का नया रिकार्ड बनाया। बिल में चांदी चौरसा के भाव 1 लाख 1 हजार 500 रुपये प्रति किलो पहुंच गए। सोने ने भी नए उच्च स्तर को छू लिया है। बिल (आरटीजीएस) में इंदौर सराफा में 24 कैरेट सोने के भाव 90 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक बोले गए। कीमती धातुओं की यह तेजी हैरान कर रही है। असल में बीते दिनों डालर इंडेक्स में आई गिरावट के बाद अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के लेकर बाजार में संशय बना हुआ है।

naidunia_image

  • दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीतियों के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था खुद ही अपने जाल में उलझती दिख रही है।
  • अब अमेरिका में स्टैगफ्लेशन का खतरा मंडराता दिख रहा है। जानकार बता रहे हैं कि अमेरिका में आने वाले दिनों में महंगाई के साथ आर्थिक उत्पादन दर घट सकती है।
  • ऐसे में एक ओर तो फेडरल रिजर्व भले ही ब्याज कटौती कर अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का मन बना रहा हो लेकिन वह महंगाई के डर से कटौती नहीं कर पाएगा। ऐसे में इसका लाभ कीमती धातुओं को मिलेगा।

naidunia_image

  • अमेरिकी अनिश्चितताओं और नीतियों ने सोने-चांदी को फिर से तेजी की ओर अग्रसर कर दिया है। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना 2950 डालर का स्तर पार करने की कगार पर था।
  • शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और भी ऊंचा उठकर 2400 डालर प्रति औंस के करीब पहुंचने की कोशिश में दिखा।
  • अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने ने 2983 डालर प्रति औंस के स्तर को छू लिया है। इसी के साथ अब चांदी को भी अनिश्चितता का लाभ मिल रहा है। चांदी में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है।
  • चांदी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3379 सेंट प्रति औंस पर पहुंच गई। इसके असर से भारतीय सराफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में तेजी की नई चमक देखी गई।

इंदौर के बंद भाव

  • सोना केडबरी रवा नकद में 88900 सोना (आरटीजीएस) 90000 सोना 22 कैरेट 82500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। गुरुवार को सोना 88100 रुपये पर बंद हुआ।
  • चांदी चौरसा 99200, चांदी आरटीजीएस 1,01,500 चांदी टंच 99400 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1085 रुपये प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी 98400 रुपये पर बंद हुई थी।

Source link
#इदर #सरफ #बजर #चद #एक #लख #रपय #पर #सन #हजर #पर #पहच
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-bullion-market-silver-crossed-one-lakh-rupees-gold-reached-90-thousand-8383158