ज्वेलर्स का मानना है कि बाजार में गिरावट का दौर चलने से ग्राहकी फिलहाल सुस्त है लेकिन मंदी आगे अच्छी ग्राहकी के संकेत दे रही है। कामेक्स पर सोना वायदा 2860 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 2884 डालर और नीचे में 2851 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 31.11 डालर जाने के बाद 31.38 डालर और नीचे में 30.99 डालर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Fri, 28 Feb 2025 06:59:17 PM (IST)
Updated Date: Fri, 28 Feb 2025 07:06:12 PM (IST)
HighLights
- वर्तमान में भारतीय बाजारों में भी मंदी का वातावरण सतत जारी रहा।
- सोना केडबरी 350 रुपये घटकर 87200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा है।
- चांदी चौरसा 1200 रुपये घटकर 95200 रुपये प्रति किलो रह गई है।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। ट्रंप ने कनाडा मैक्सिको पर 4 मार्च से 25 प्रतिशत टैरिफ लागू करने के साथ चीन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की धमकी दे दी है। इस बीच टैरिफ पर बार-बार बदलती घोषणाओं के बीच न्यूयार्क की वाल्ट में 600 टन सोना पहुंचाए जाने की खबरें भी बाजार में है।
- इससे अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार देर शाम तक निवेशकों की लेवाली बेहद सुस्त रहने से दोनों मूल्यवान धातुओं की कीमतों में गिरावट जारी रही।
- उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्सकी की आज व्हाइट हाउस जाकर ट्रंप से मिलेंगे और मिनरल एग्रीमेंट पर सहमति देंगे। इस वजह से सोने और चांदी में मंदी सतत जारी है।
- कॉमेक्स पर सोना वायदा 30 डालर टूटकर 2860 डालर प्रति औंस और और चांदी वायदा 69 सेंट घटकर 31.11 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
- इसके चलते भारतीय बाजारों में भी मंदी का वातावरण सतत जारी रहा।
- इंदौर में सोना केडबरी 350 रुपये घटकर 87200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 1200 रुपये घटकर 95200 रुपये प्रति किलो रह गई।
इंदौर के बंद भाव
- सोना केडबरी रवा नकद में 87200 सोना (आरटीजीएस) 87200 सोना (91.60) 79800 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 87500 रुपये पर बंद हुआ था।
- चांदी चौरसा नकद 95200 चांदी आरटीजीएस 95000 चांदी टंच 95200 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1075 रु. प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 96400 रुपये पर बंद हुई थी।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-silver-became-cheaper-by-rs-1200-and-gold-by-rs-350-in-indore-bullion-market-on-28-february-8381672
#इदर #सरफ #बजर #म #फरवर #क #चद #और #सन #रपय #ससत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-silver-became-cheaper-by-rs-1200-and-gold-by-rs-350-in-indore-bullion-market-on-28-february-8381672