0

इंदौर सराफा बाजार: सोने-चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट, त्योहारी सीजन पर खरीददारी का मौका

Share

अमेरिका में ब्याज दरों की अनिश्चितता के चलते अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में मुनाफावसूली का दौर चल रहा है। सोना वायदा 9 डॉलर गिरकर 2641 डॉलर और चांदी 71 सेंट घटकर 31.24 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। भारतीय बाजारों में भी सोना और चांदी की कीमतों में कमी देखी गई।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Tue, 08 Oct 2024 09:29:51 PM (IST)

Updated Date: Tue, 08 Oct 2024 09:29:51 PM (IST)

इंदौर में सोने-चांदी के ताजा रेट।

HighLights

  1. अमेरिका में ब्याज दरों की अनिश्चितता से मुनाफावसूली हुई।
  2. सोना वायदा 2641 डॉलर, चांदी 31.24 डॉलर पर पहुंची।
  3. इंदौर में सोना 77700 रुपये, चांदी 91600 रुपये प्रति किलो।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अमेरिका में ब्याज दरों की अनिश्चितता के कारण अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में कुछ बड़े निवेशकों और सटोरियों की मुनाफावसूली की बिकवाली बाजार में देखने को मिल रही है। इससे सोना और चांदी वायदा में गिरावट देखी गई।

कॉमेक्स पर सोना वायदा 9 डालर टूटकर 2641 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा 71 सेंट घटकर 31.24 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। भारतीय बाजारों में भी दोनों मूल्यवान धातुओं की कीमतों में नरमी रही। मंगलवार को इंदौर में सोना केडबरी नगद में 300 रुपये टूटकर 77700 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 1200 रुपये टूटकर 91600 रुपये प्रति किलो रह गई। घटे दामों पर भी ग्राहक बाजार से दूरी बनाए हुए हैं।

फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में छोटी कटौती की संभावना अधिक नजर आ रही है। भविष्य की गति पर संदेह के कारण सोना-चांदी में गिरावट देखी गई। डॉलर में मजबूती जो हाल के सत्रों में सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इससे भी धातु बाजारों पर दबाव डाला। कामेक्स पर सोना वायदा 2641 डॉलर तक जाने के बाद 2649 डॉलर और नीचे में 2628 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 31.24 डॉलर तक जाने के बाद 31.76 डॉलर और फिर नीचे में 30.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

इंदौर के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 77700 सोना (आरटीजीएस) 77600 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 70500 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 78000 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 91600 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 91600 चांदी टंच 91700 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1050 रुपये प्रति नग बिका। सोमवार को चांदी चौरसा नकद 92800 रुपये पर बंद हुई थी।

Source link
#इदर #सरफ #बजर #सनचद #क #दम #म #आई #बड #गरवट #तयहर #सजन #पर #खरददर #क #मक
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-bullion-market-big-fall-in-the-prices-of-gold-and-silver-opportunity-to-buy-during-the-festive-season-8354700
2024-10-08 15:59:51