0

इंदौर से चलने वाली कई ट्रेनों को लेकर बड़ा अपडेट, निकलने से पहले देख लें शेड्यूल

जम्मूतवी स्टेशन पुनर्विकास के कारण 13-15 जनवरी इंदौर-उधमपुर ट्रेन निरस्त रहेगी। महू-बांद्रा स्पेशल ट्रेन के फेरे 29-30 जनवरी तक बढ़ाए गए। इंदौर-जोधपुर और रणथंभोर एक्सप्रेस में 31 जनवरी और 2 फरवरी तक अस्थाई स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बदलाव किए गए हैं।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Fri, 03 Jan 2025 07:37:39 PM (IST)

Updated Date: Fri, 03 Jan 2025 07:37:39 PM (IST)

इंदौर-जोधपुर ट्रेन में 31 जनवरी तक अतिरिक्त कोच। file Photo

HighLights

  1. 13-15 जनवरी इंदौर-उधमपुर ट्रेन निरस्त रहेगी।
  2. महू-बांद्रा स्पेशल ट्रेन के फेरे 29-30 जनवरी तक।
  3. रणथंभोर एक्सप्रेस में 2 फरवरी तक एक्स्ट्रा कोच।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए ब्लॉक प्रस्तावित किया गया है, जिसके कारण 13 और 15 जनवरी को इंदौर-उधमपुर ट्रेनें निरस्त रहेंगी। रतलाम मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए महू-बांद्रा स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए हैं। साथ ही, बढ़ती मांग को देखते हुए इंदौर-जोधपुर और रणथंभोर एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़े गए हैं। यात्रा समय व अन्य विवरण पूर्ववत रहेंगे।

इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस 13 को निरस्त रहेगी

उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के जम्मुतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए ब्लाक प्रस्तावित किया गया है। जिसके चलते इंदौर-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर-इंदौर ट्रेन को निरस्त किया गया है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को इंदौर से चलने वाली इंदौर-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर एक्सप्रेस और 15 जनवरी को शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर से चलने शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

महू-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए

यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल ने महू-बांद्रा के बीच सप्ताह में दो दिन संचालित हो रही स्पेशल ट्रेने के फेरे बढ़ाए है। महू-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (09302) प्रति बुधवार और शनिवार 29 जनवरी तक और बान्द्रा टर्मिनस-महू स्पेशल(09301) प्रति गुरूवार और रविवार को 30 जनवरी तक चलेगी। इस ट्रेन के आगमन-प्रस्थान के समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अतिरिक्त कोच के साथ चलेगी जोधपुर और रणथंभोर एक्सप्रेस

ट्रेनों में बढ़ती यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल द्वारा इंदौर-जोधपुर-इंदौर और रणथंभोर एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। 31 जनवरी जोधपुर से चलने वाली जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस(14801) और 3 फरवरी तक इंदौर से चलने वाली इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस(14802) में स्लीपर श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच लगेंगे।

वहीं 1 फरवरी से इंदौर से चलने वाली इंदौर-भगत की कोठी रणथंभोर एक्सप्रेस(12465) व 2 फरवरी तक भगत की कोठी से चलने वाली भगत की कोठी-इंदौर एक्सप्रेस(12466) में स्लीपर श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच लगेंगे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-big-update-regarding-many-trains-running-from-indore-check-schedule-before-leaving-8374797
#इदर #स #चलन #वल #कई #टरन #क #लकर #बड #अपडट #नकलन #स #पहल #दख #ल #शडयल