पश्चिम रेलवे द्वारा महू-इंदौर-कटरा के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन बंद कर दी गई है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चल रही थी और नवंबर में बंद हो चुकी है। वर्तमान में इंदौर से चार और स्पेशल ट्रेन चल रही हैं, जिनमें से तीन दिसंबर के आखिरी हफ्ते और एक जनवर
.
दिसंबर में जो ट्रेनें बंद होने वाली हैं, उनमें इंदौर-हजरत निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक स्पेशल, इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल और इंदौर-पटना साप्ताहिक स्पेशल शामिल हैं। निजामुद्दीन स्पेशल 29 दिसंबर, पुणे स्पेशल 25 दिसंबर और पटना स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर को आखिरी बार चलाई जाएगी।
अब तक इन ट्रेनों के विस्तार को लेकर पश्चिम रेलवे के मुंबई मुख्यालय से कोई दिशा-निर्देश नहीं आए हैं और निर्धारित तारीखों के बाद इन ट्रेनों के रिजर्वेशन उपलब्ध नहीं हैं। 11 दिसंबर से शुरू हुई बांद्रा स्पेशल 1 जनवरी तक चलाई जाएगी।
इंदौर से चल रही सभी स्पेशल ट्रेन 1 जनवरी तक बंद हो जाएंगी और इनके फेरे बढ़ने की संभावना कम है। पटना-पुणे जैसी इक्का-दुक्का ट्रेन के फेरे बढ़ाए जा सकते हैं, लेकिन फिलहाल कोई अधिकृत सूचना नहीं आई है। वैसे भी फरवरी-मार्च में स्कूली परीक्षाओं के कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या आमतौर पर घटती है, जो गर्मियों की छुट्टियों के साथ बढ़ने लगती है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fthree-special-trains-running-from-indore-will-be-stopped-134110503.html
#इदर #स #चलन #वल #सपशल #टरन #हग #बद #कटर #सपशल #नवबर #म #ह #गई #बद #Indore #News