हरदा पुलिस ने इंदौर से चोरी की गई 80 लाख रुपए की रेंज रोवर कार को सोमवार को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रेंज रोवर कार (MP09ZZ8977) को चुराकर खंडवा के रास्त
.
पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में कोतवाली, सिविल लाइन और छीपाबड़ थाने के पुलिसकर्मी शामिल थे। संयुक्त टीम ने भिरंगी रेलवे फाटक के पास घेराबंदी कर चोरी की कार को पकड़ लिया।
इंदौर पुलिस के हवाले किया पुलिस ने आरोपी दुर्गेश पिता करण सिंह राजपूत (30) को गिरफ्तार किया है। वह खंडवा जिले के हरसूद के मुजवाड़ी गांव का रहने वाला है। आरोपी को इंदौर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी प्रहलाद सिंह मर्सकोले, सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष चौहान, छीपाबड़ थाना प्रभारी मुकेश गौंड समेत कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
#इदर #स #चर #हई #थ #लख #क #रज #रवर #हरद #पलस #न #रलव #फटक #क #पस #स #पकड #कर #सफ #करन #क #बहन #भग #थ #Harda #News
#इदर #स #चर #हई #थ #लख #क #रज #रवर #हरद #पलस #न #रलव #फटक #क #पस #स #पकड #कर #सफ #करन #क #बहन #भग #थ #Harda #News
Source link