0

इंदौर से थार लेकर फरार हुआ,अमृतसर में गिरवी रखी: पलासिया पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, जीप और अर्टिगा कार बरामद – Indore News

इंदौर की पलासिया पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। उनके पास से दो कारें जब्त हुई है। बताया जाता है कि 6 माह पहले आरोपी थार जीप सफाई कराने लेकर गया और फिर वापस नहीं लौटा। गाड़ी को अमृतसर में गिरवी रखा थी। पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा तो पूछताछ में एक और

.

टीआई मनीष मिश्रा की टीम ने मनीष पुत्र मिठूलाल दंडोतिया, सूरज उर्फ भूरा पुत्र बबलेश रघुवंशी और हेमंत पुत्र संतोष सेन को पकड़ा है। आरोपियों के पास से जीप नंबर MP09DQ6289 और अर्टिगा कार नंबर MP09DL6220 जब्त की है।

आरोपी मनीष दंडोतिया अक्टूबर 2024 में अनिल पाटीदार के यहां ड्रायवर की नौकरी करने आया था। लगभग 15 दिन बाद ही वह सफाई कराने के नाम पर थार जीप लेकर फरार हो गया। बाद में उसने अमृतसर के हेमंत के साथ मिलकर कार गिरवी रख दी। एसीपी तुषार सिंह ने इस मामले में टीम बनाई थी। जिसने अमृतसर जाकर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

#इदर #स #थर #लकर #फरर #हआअमतसर #म #गरव #रख #पलसय #पलस #न #तन #आरपय #क #पकड़ #जप #और #अरटग #कर #बरमद #Indore #News
#इदर #स #थर #लकर #फरर #हआअमतसर #म #गरव #रख #पलसय #पलस #न #तन #आरपय #क #पकड़ #जप #और #अरटग #कर #बरमद #Indore #News

Source link