इंदौर से प्रयागराज के लिए 11 जनवरी से सीधी फ्लाइट शुरू होगी। एलायंस एयर कंपनी इस फ्लाइट का संचालन करेगी। कंपनी इसे प्रयागराज कुंभ को देखते हुए शुरू कर रही है। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार एलायंस एयर की फ्लाइट नंबर 9I342 हर शनिवार को इंदौर से शा
.
प्रयागराज से हर सोमवार को फ्लाइट संख्या 9I340 शाम 7.40 बजे रवाना होकर रात 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। एलायंस एयर कंपनी ने तीन कैटेगरी में इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है। पहली कैटेगरी सुपर सेवर है। इसका किराया 4 हजार 724 रुपए है। दूसरी वैल्यू कैटेगरी है। इसका किराया 12 हजार 074 रुपए है। वहीं तीसरी कैटेगरी फ्लैक्सिबल है। इसका किराया 20 हजार 999 रुपए है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फ्लाइट का संचालन एटीआर-72 से करेगी। एटीआर-72 में बैठने की क्षमता 48 से 78 सीटों तक होती है।
कुंभ मेले के लिए शुरू हो रही स्पेशल फ्लाइट
ट्रेवल एजेंट्स का कहना है कि जनवरी-फरवरी में प्रयागराज कुंभ मेले में देश-विदेश से लाखों लोग शामिल होने आएंगे। एयरलाइंस कंपनियां भी इसी को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाओं में नए रूट जोड़ रही हैं। इंदौर के ट्रेवल एजेंट्स टीके जोश ने बताया कि इंदौर से प्रयागराज के लिए काफी इन्क्वायरी आ रही थी। इस रूट की काफी डिमांड थी। पहले भी इस रूट पर फ्लाइट का संचालन सफल रहा था, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया। फ्लाइट शुरू होने पर यात्रियों को काफी लाभ होगा। सूत्रों की माने तो इंदौर से प्रयागराज के लिए जल्द ही एक ओर फ्लाइट शुरू हो सकती है। इस फ्लाइट का संचालन इंडिगो कंपनी कर सकती है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fdirect-flight-from-indore-to-prayagraj-from-january-11-134234784.html
#इदर #स #परयगरज #क #लए #सध #फलइट #जनवर #स #हजर #रपए #ह #करय #इस #मह #कभ #क #लए #सपशल #टरन #भ #चलग #Indore #News