इंदौर में रात्रि विश्राम करने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव शनिवार को प्रयागराज रवाना हुए। सीएम प्रयागराज महाकुंभ में वीआईपी घाट त्रिवेणी संकुल पर गंगा स्नान के बाद विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेंगे। यादव दिनभर महाकुंभ में रहेंगे और अलग-अलग कार्
.
इंदौर 3 से विधायक गोलू शुक्ला और अन्य नेताओं को मिठाई खिलाते सीएम डॉ. मोहन यादव।
इंदौर में सीएम ने प्रयागराज से रवाना होने से पहले बीजेपी के दिल्ली में जीत की और अग्रसर होने पर बीजेपी नेताओं को मिठाई खिलाई। सीएम ने कहा की पार्टी के साथ पीएम मोदी का जनता के साथ जुड़ाव, बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत और देश का बदलता हुआ मिजाज सब एक दिशा में जा रहे हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग अपनी ओछी मानसिकता से देश और प्रदेश को वर्षों से गुमराह करती आई है। ऐसे सारे तत्वों की लगातार हार हो रही है। बीजेपी लगातार हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद के चुनाव भी केंद्र की तरह ही जीत रही है। एक विखंडतावाद फैलाया था, सबको गुमराह करने के लिए। यह सबक है सबको की वह अपने अंदर झांक कर देखें। आप, बाप या कांग्रेस पार्टी को सोचने की जरूरत है कि देश की जनता इन सबकी असलियत जान चुकी है। फैले हुए कीचड़ में कमल खिल रहा है इस बात का आनंद है।
#इदर #स #परयगरज #रवन #हए #सएम #यदव #महकभ #म #करग #गग #सनन #दलल #जत #पर #खलई #मठई #Indore #News
#इदर #स #परयगरज #रवन #हए #सएम #यदव #महकभ #म #करग #गग #सनन #दलल #जत #पर #खलई #मठई #Indore #News
Source link