इंदौर से प्रयागराज के बीच 11 जनवरी से सीधी फ्लाइट शुरू होगी। सांसद शंकर लालवानी ने कहा पिछले दिनों संत सम्मेलन में संतों ने इंदौर-प्रयागराज फ्लाइट की मांग की थी, जिस पर नागरिक उड्डयन मंत्री से बात की थी। उसके बाद यह फ्लाइट शुरू हो रही।
.
प्रयागराज- इंदौर-दिल्ली फ्लाइट
- प्रयागराज से इंदौर : शाम 7.40 बजे वहां से रवाना होगी। रात 9.40 बजे इंदौर आएगी।
- इंदौर से दिल्ली : रात 10.05 बजे रवाना होगी। रात 12.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
दिल्ली- इंदौर-प्रयागराज फ्लाइट
- दिल्ली से शाम 5.30 बजे रवाना होगी फ्लाइट। शाम 7.40 बजे इंदौर आएगी।
- इंदौर से प्रयागराज : रात 8.05 बजे रवाना होगी। रात 10.05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
(जानकारी एयरलाइंस कंपनी के अनुसार।)
#इदर #स #परयगरज #स #नई #फलइट #Indore #News
#इदर #स #परयगरज #स #नई #फलइट #Indore #News
Source link