केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज इंदौर से बलवाड़ा के बीच बन रही फोरलेन और तीन सुरंगों का हवाई निरीक्षण करेंगे। यह परियोजना तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच 33 किलोमीटर की दूरी में बनाई जा रही है, जिसकी लागत लगभग 1 हजार करोड़ रुपये है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 09 Jan 2025 08:06:12 AM (IST)
Updated Date: Thu, 09 Jan 2025 08:13:50 AM (IST)
HighLights
- एनएचएआई के अफसर देंगे बाकानेर घाट परियोजना की जानकारी।
- गडकरी करेंगे पीथमपुर में रोड बैरियर के प्रदर्शन का अवलोकन।
- मंत्री गडकरी इंदौर में साउथ तुकोगंज स्थित नाथ मंदिर भी जाएंगे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर-इच्छापुर हाईवे के अंतर्गत तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा 33 किलोमीटर हिस्से में बनाई जा रही फोरलेन व उस पर तैयार हो रहीं तीन सुरंगों का गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी निरीक्षण करेंगे।
वह हेलीकाप्टर में बैठकर इस सड़क व सुरंगों का हवाई निरीक्षण करेंगे। एयरपोर्ट पर एनएचएआई के इंदौर रीजन के प्रोजेक्ट पर विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा भी करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पीथमपुर, नेट्रेक्स में रोड बैरियर, हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक और रोड बैरियर क्रेश टेस्टिंग के प्रदर्शन का भी अवलोकन करेंगे।
बाहा एसएई इंडिया 2025 का उद्घाटन
इसके साथ ही बाहा एसएई इंडिया 2025 का उद्घाटन करेंगे। वह नेट्रेक्स के ट्रैक पहली बार सीएनजी व हाईड्रोजन मिश्रित ईंधन चलने वाली कार को हरी झंडी भी दिखाएंगे। पीथमपुर के सेक्टर-तीन में एक फर्नीचर कंपनी के फैक्ट्री में भी जाएंगे।
गडकरी इंदौर में साउथ तुकोगंज स्थित नाथ मंदिर भी जाएंगे। गौरतलब है कि वह जब भी इंदौर आते हैं, वे भगवान दत्तात्रेय के मंदिर में दर्शन करने जरूर जाते हैं।
गडकरी के सामने प्रोजेक्ट को रखेंगे एनएचएआई के अफसर
एनएचएआई के अधिकारी केंद्रीय मंत्री गडकरी के सामने इंदौर-खलघाट रोड स्थित बाकानेर घाट पर बनाए गए अलग-अलग मार्ग तैयार कर भारत के सबसे बड़े ब्लैक स्पाट को खत्म करने के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की जानकारी प्रस्तुत करेंगे।
डेढ़ महीने में नहीं हुआ कोई भी हादसा
एनएचएआई के अफसरों के मुताबिक, बाकानेर घाट के खत्म होने के बाद गत डेढ़ माह में इस घाट पर कोई हादसा नहीं हुआ। वहीं अफसर धार व झाबुआ के बीच माछलिया घाट पर बनाई गई सड़क व इसके बनने से ट्रैफिक जाम की समस्या के निजात व लूटपाट की घटनाओं पर लगी रोक के बारे में गडकरी को अवगत करवाएंगे।
इसके अलावा इंदौर से महाराष्ट्र जाने के बीच राऊ चौराहे पर तैयार किए फ्लाईओवर से वाहनों की आवाजाही सुगम होने की जानकारी भी देंगे।
इस प्रोजेक्ट का हवाई निरीक्षण करेंगे केंद्रीय मंत्री
- इंदौर-इच्छापुर प्रोजेक्ट
- तेजाजी नगर से बलवाड़ा : 33 किलोमीटर की फोरलेन
- लागत : 1 हजार करोड़
- निर्माण कार्य पूर्ण अवधि: 2025
- सिक्स लेन सुरंगों की इंदौर से दूरी
- पहली सुरंग (480 मीटर) : 23 किलोमीटर
- दूसरी सुरंग (480 मीटर) : 31 किलोमीटर
- तीसरी सुरंग (550 मीटर) : 31.5 किलोमीटर
Source link
#इदर #स #बलवड #क #बच #बन #रह #फरलन #व #तन #टनल #क #आज #रवय #करग #मतर #नतन #गडकर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-union-minister-nitin-gadkari-to-review-indore-balwara-highway-project-8375452