0

इंदौर से भुवनेश्वर के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट: डेढ़ घंटे में पहुंच सकेंगे जगन्नाथपुरी, ​​​​​​​नए साल से शुरू होगी इंडिगो एयरलाइंस की नई उड़ान – Indore News

नई फ्लाइट शुरू होने पर यात्री इंदौर से भुवनेश्वर पहुंचकर एक से डेढ़ घंटे में जगन्नाथपुरी पहुंच सकेंगे।

इंदौर एयरपोर्ट से नए साल में एक ओर नई सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। यह उड़ान इंदौर से भुवनेश्वर के लिए है। इसे इंडिगो एयरलाइंस जल्द ही शुरू करेगा। इससे इंदौर सीधे उड़ीसा से कनेक्ट हो जाएगा। सबसे ज्यादा फायदा जगन्नाथपुरी जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा

.

ट्रेवल एजेंट्स का कहना है कि यह इंदौर से ओडिशा को जोड़ने वाली पहली फ्लाइट होगी। इससे भुवनेश्वर सहित ओडिशा के अन्य शहरों तक जाने वाले यात्रियों को काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही भुवनेश्वर पूर्वी भारत का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र भी है, इससे व्यापार के लिहाज से भी यह फ्लाइट काफी मददगार होगी।

एजेंट‌्स ने बताया कि ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस नए साल में पांच नई उड़ानें शुरू करने जा रही है। जिसमें कंपनी ने भुवनेश्वर से इंदौर के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करने की योजना बनाई है। सूत्रों की मानें तो इस उड़ान को शुरू करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। जल्द ही इसका शेड्यूल भी घोषित किया जाएगा।

इंदौर से हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु जगन्नाथपुरी जाते हैं।

भुवनेश्वर से डेढ़ घंटे में पहुंच सकते हैं जगन्नाथपुरी

इंदौर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जगन्नाथपुरी जाते हैं। चार धामों में से एक प्रमुख धाम कहा जाने वाला जगन्नाथपुरी हिंदुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यह भुवनेश्वर से 60 किलोमीटर दूर है और पुरी के सबसे नजदीक स्थित एयरपोर्ट भुवनेश्वर ही है। इसके चलते हवाई मार्ग से जगन्नाथपुरी जाने वाले यात्री भुवनेश्वर तक फ्लाइट से जाकर आगे सड़क मार्ग से पुरी जाते हैं।

नई फ्लाइट शुरू होने पर यात्री इंदौर से भुवनेश्वर पहुंचकर एक से डेढ़ घंटे में जगन्नाथपुरी पहुंच सकेंगे। पुरी में साल का सबसे बड़ा उत्सव रथयात्रा होती है। 2025 में 27 जून को इसका आयोजन है। नई फ्लाइट से इस उत्सव में जाने वाले यात्रियों को भी बडी सुविधा मिलेगी।

जनवरी में शुरू हो सकती है फ्लाइट

ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव अमोल कटारिया ने बताया कि इंदौर से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान की लंबे समय से मांग की जा रही थी। अब इंडिगो ने इस मार्ग पर फ्लाइट चलाने की तैयारी कर ली है। संभवतः जनवरी से इस फ्लाइट की शुरुआत हो सकती है। उन्होंने बताया-

QuoteImage

अब तक भुवनेश्वर या जगन्नाथपुरी जाने के लिए यात्रियों को इंदौर से हैदराबाद या दिल्ली होकर भुवनेश्वर की फ्लाइट मिलती थी। अब सीधी फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेगा। यह इंदौर का पूर्वी भारत से मजबूत कनेक्शन भी बनेगी।

QuoteImage

इधर, नई दिल्ली सुपर के नियमित होने के आसार

1 जनवरी से लागू होने वाले नए टाइम टेबल में इंदौर-नई दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन को नियमित करने की रेल मंत्रालय तैयारी कर रहा है। एक साल से ज्यादा समय से यह प्रस्ताव मंत्रालय में लंबित पड़ा है और उसे हर स्तर से जरूरी मंजूरियां मिल चुकी हैं। इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन वाया रतलाम होकर चलती है।

इस ट्रेन को नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस पर यात्री दबाव कम करने के लिए चलाया गया था। इस ट्रेन के चलने से इंदौर से मथुरा आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी फायदा हुआ है। ट्रेन में लगातार वेटिंग के कारण जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर रेल मंत्रालय ने खुद ट्रेन को रोज चलाने का प्रस्ताव तैयार किया था। ट्रेन को रोज चलाने के लिए एक और रैक की जरूरत होगी, जिसकी व्यवस्था मंत्रालय को करना है।

यह खबर भी पढ़ें-

इंडिगो की कोलकाता के लिए दूसरी डायरेक्ट फ्लाइट

इंदौर रेलवे स्टेशन से इंदौर-रायपुर के लिए वर्तमान में केवल पुरी हमसफर एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ एक दिन, मंगलवार को चलती है। ऐसे में रायपुर आने-जाने वाले यात्री परेशान होते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

#इदर #स #भवनशवर #क #लए #मलग #सध #फलइट #डढ #घट #म #पहच #सकगजगननथपरनए #सल #स #शर #हग #इडग #एयरलइस #क #नई #उड़न #Indore #News
#इदर #स #भवनशवर #क #लए #मलग #सध #फलइट #डढ #घट #म #पहच #सकगजगननथपरनए #सल #स #शर #हग #इडग #एयरलइस #क #नई #उड़न #Indore #News

Source link