0

इंदौर से शिर्डी फ्लाइट 1 घंटे देरी से उड़ी: एयर इंडिया एक्सप्रेस की नए साल पर सौगात; हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट – Indore News

इंदौर से शिर्डी जाने वाले यात्रियों को आज सुबह एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लिए 1 घंटे इंतजार करना पड़ा। दरअसल, ऑपरेशनल कारणों से यह फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट से आज अपने तय समय से 1 घंटे देरी से रवाना हुई।

.

इंदौर से शिर्डी के लिए रोजाना सुबह 10.40 बजे उड़ान भरने वाली इंडिगो की यह फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट से 12 बजे रवाना हुई। वहीं लखनऊ से इंदौर आने वाली फ्लाइट संख्या 6E7439 भी अपने तय समय से 1 घंटा देरी से इंदौर पहुंची, इन दोनों ही फ्लाइट का संचालन इंडिगो कंपनी करती हैं।

इंदौर से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान

एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा नए साल में इंदौर से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान शुरू की जा रही हैं। कंपनी ने घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू कर दी हैं। इसके बाद हैदराबाद के लिए इंदौर से चार उड़ानों की सुविधा यात्रियों को मिल सकेगी। वर्तमान में इंडिगो कंपनी द्वारा तीन उड़ान संचालित की जा रही हैं।

इंदौर एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस 15 जनवरी से हैदराबाद की सीधी उड़ान शुरू करेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदौर से हैदराबाद के लिए तीन कैटेगरी में बुकिंग शुरू की हैं। पहली कैटेगरी एक्सप्रेस लाइट, जिसका किराया 4894 है, एक्सप्रेस वैल्यू 5 हजार रूपए और इसी तरह तीसरी कैटेगरी एक्सप्रेस फ्लेक्स का किराया 5524 रूपए हैं।

हैदराबाद उड़ानों का शेड्यूल

– हैदराबाद-इंदौर- फ्लाइट आइएक्स 2887 शाम 4.40 बजे हैदराबाद से रवाना होकर शाम 6.25 बजे इंदौर पहुंचेगी।

– इंदौर-हैदराबाद – फ्लाइट आइएक्स 2889 शाम 6.55 बजे इंदौर से रवाना होकर रात्रि 8.25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

#इदर #स #शरड #फलइट #घट #दर #स #उड़ #एयर #इडय #एकसपरस #क #नए #सल #पर #सगत #हदरबद #क #लए #सध #फलइट #Indore #News
#इदर #स #शरड #फलइट #घट #दर #स #उड़ #एयर #इडय #एकसपरस #क #नए #सल #पर #सगत #हदरबद #क #लए #सध #फलइट #Indore #News

Source link