0

इंदौर स्थित श्री वैष्णवधाम में नववर्ष की भक्तिमय अगवानी: पुष्प एवं फलों से हुआ विशेष श्रृंगार, विश्व शांति की कामना के साथ किया हवन, भजन भी गूंजे – Indore News

बिचौली मर्दाना मुख्य मार्ग इंदौर स्थित श्री वैष्णव धाम में नववर्ष के शुभ अवसर पर प्रातः 4 बजे से देर रात्रि तक सैकड़ों भक्तों ने मां एवं शिव परिवार के दिव्य एवं आलौकिक रुप के दर्शन किए। प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक मनीषियों के सान्निध्य में विश्व श

.

मंदिर में भजनों की प्रस्तुति हुई

श्री जाग्रति महिलामंडल की प्रभा खुराना, इन्दिरा दुबे, सरिता छाबड़ा, निशा मेहता आदि सदस्यों ने बताया कि संध्या 4 बजे से रात्रि 7 बजे तक महिला मंडल की सदस्यों ने मां एवं शिव परिवार का यशोगान एवं गुणगान मधुर भजन कीर्तन के माध्यम से किया।

सुबह से ही शुरू हो गई थी पूजा-अर्चना

सुबह से ही शुरू हो गई थी पूजा-अर्चना

इस अवसर पर शिव पार्वती आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति भी हुई। सभी भक्तों ने एक स्वर में विश्व शांति, जल ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षित बालिका, स्वच्छ एवं स्वस्थ इन्दौर का संकल्प भी लिया। सभी भक्तों को तुलसी एवं औषधीय पौधे का वितरण भी किया गया। मंदिर आए विद्यार्थियों को कॉपी, पुस्तक, क़लम आदि शिक्षण सामग्री का वितरण भी किया गया। प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक सभी भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया गया। सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण में आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई।

मंदिर परिसर में विशेष हवन भी किया गया।

मंदिर परिसर में विशेष हवन भी किया गया।

#इदर #सथत #शर #वषणवधम #म #नववरष #क #भकतमय #अगवन #पषप #एव #फल #स #हआ #वशष #शरगर #वशव #शत #क #कमन #क #सथ #कय #हवन #भजन #भ #गज #Indore #News
#इदर #सथत #शर #वषणवधम #म #नववरष #क #भकतमय #अगवन #पषप #एव #फल #स #हआ #वशष #शरगर #वशव #शत #क #कमन #क #सथ #कय #हवन #भजन #भ #गज #Indore #News

Source link