इंदौर के मल्हारगंज पुलिस ने पति-पत्नी विवाद में एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में केस दर्ज किया है। पीड़ित पति ने आरोप लगाया है कि उनके ससुराल पक्ष ने फर्जी आईडी बनाकर यह मैसेज भेजे हैं, जिनमें उनके बेटे को नुकसान पहुंचान
.
मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक, आयुष गोयल निवासी विध्यांचल नगर की शिकायत पर ‘नेहा अग्रवाल 9793’ नाम की आईडी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में पीड़ित आयुष ने 23 जुलाई को मल्हारगंज थाने में जानकारी दी थी, जहां उसने बताया कि एक फर्जी आईडी से एक मैसेज मिला, जिसमें उनके बेटे को लकड़ी से मारने और प्रसाद में जहर मिलाने की बात कही गई।
आयुष का आरोप है कि यह आईडी उनकी सास के नाम पर बनाई गई है। उन्होंने आशंका जताई कि उनके दस्तावेजों का उपयोग करके फर्जी सिम लेकर यह आईडी बनाई गई है। मैसेज में अभद्र भाषा का इस्तेमाल और तांत्रिक क्रियाओं की बात भी कही गई है।
पति-पत्नी विवाद का पुराना मामला
पुलिस ने बताया कि आयुष के खिलाफ उनकी पत्नी रीना ने गाडरवाड़ा (राजस्थान) में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। आयुष ने पुलिस को बताया कि इस विवाद की जानकारी समाज के वरिष्ठ लोगों को है।
आयुष ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने 19 मई 2024 को उनके बेटे का गला बिजली के तार से दबाने की कोशिश की थी। उस दिन दरवाजा काफी देर तक बंद रहा और बेटे के रोने की आवाजें आती रही।
पुलिस ने आईडी लेकर की जांच शुरू
इस मामले में सायबर पुलिस से पूरी जानकारी निकालने के बाद पुलिस ने फर्जी आईडी को लेकर केस दर्ज कर लिया है। इसमें इस तरह के मैसेज आयुष को भेजने वालों की जांच की जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fmessage-sent-to-father-from-fake-instagram-id-134077342.html
#इसटगरम #पर #पत #क #आय #मसजबट #क #मर #दग #पलस #म #क #शकयत #ससरल #पर #लगय #आरप #सइबर #पलस #कर #रह #जच #Indore #News