0

इजराइल और हमास में जल्द हो सकती है सीजफायर डील: पहले फेज में 33 बंधक रिहा होंगे; 15 दिन बाद बाकी की रिहाई होगी

तेल अवीव4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इजराइल में बंधकों की रिहाई के लिए लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। - Dainik Bhaskar

इजराइल में बंधकों की रिहाई के लिए लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।

इजराइल और हमास के बीच सीजफायर को लेकर जल्द ही डील पूरी हो सकती है। इसके लिए कतर की राजधानी दोहा में मिस्र, कतर और अमेरिका की मदद से बातचीत हो रही है। इजराइली अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि डील के पहले फेज में 33 बंधकों को रिहा किया जाएगा।

हमास के पास इजराइल के 94 बंधक मौजूद हैं, जिनमें से करीब 34 की मौत हो चुकी है। हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल के 251 नागरिकों को बंधक बना लिया था। बाकी बंधकों को पहले छुड़ा लिया गया है।

डील के लिए आज यानी मंगलवार, 14 जनवरी को आखिरी बातचीत होनी है। इस समझौते पर साइन होते ही इसे तुरंत लागू किया जाएगा। सीजफायर का पहला फेज 42 दिन को होगा। 33 बंधकों को रिहा करने के 15 दिन बाद बाकी बंधकों को रिहा किया जाएगा। इस दौरान स्थायी तौर पर सीजफायर को लागू करने पर भी बातचीत की जाएगी।

फुटेज 7 अक्टूबर को नोवा फेस्टिवल में हमास के हमले की है। हमास लड़ाकों के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई थी।

फुटेज 7 अक्टूबर को नोवा फेस्टिवल में हमास के हमले की है। हमास लड़ाकों के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई थी।

नॉर्थ गाजा में वापस लौटेंगे फिलिस्तीनी नागरिक

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक सीजफायर डील के तहत नॉर्थ गाजा से विस्थापित हुए फिलिस्तीनी नागरिकों को इजराइल वापस लौटने देगा। हालांकि इस इलाके में सुरक्षा के लिहाज से इजराइली सैनिकों की मौजूदगी बनी रह सकती है।

गाजा और इजराइल के बीच बफर जोन बनाया जाएगा। बफर जोन को लेकर इजराइल और हमास दोनों की अलग-अलग मांगें हैं। इजराइल बॉर्डर से 2 किमी के बफर जोन की मांग कर रहा है, जबकि हमास अक्टूबर 2023 से पहले की तरह 300 से 500 मीटर का बफर जोन चाहता है।

दूसरी तरफ इजराइल ने डील के तहत हमास के चीफ याह्या सिनवार की डेड बॉडी लौटाने से मना कर दिया है।

याह्या सिनवार को पिछले साल 17 अक्टूबर को इजराइली सैनिकों ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था।

याह्या सिनवार को पिछले साल 17 अक्टूबर को इजराइली सैनिकों ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था।

बंधकों के परिजनों से मिलेंगे नेतन्याहू

इजराइली PM नेतन्याहू आज हमास की कैद में मौजूद बंधकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे इस सीजफायर डील का विरोध कर रहे बेन ग्विर से मिलने वाले हैं। सीजफायर डील में नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रतिनिधि को भी शामिल किया गया है।

अमेरिकी विदेश मंत्री के मुताबिक सीजफायर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ट्रम्प की होगी, इसलिए उनके प्रतिनिधि को भी शामिल किया गया है।

दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रम्प ने डील पर बयान देते हुए कहा कि, हम डील को पूरा करने के बेहद करीब हैं। इसे अगर वे (हमास) इसके लिए राजी नहीं होते हैं, तो उनके लिए और समस्याएं होंगी।

डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने शपथ ग्रहण से पहले 20 जनवरी तक हमास को सीजफायर करने का अल्टीमेटम दिया है।

डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने शपथ ग्रहण से पहले 20 जनवरी तक हमास को सीजफायर करने का अल्टीमेटम दिया है।

हमास ने इजराइल की महिला सैनिक का वीडियो जारी किया

कतर में जारी सीजफायर डील के बीच हमास ने 4 जनवरी को 19 साल की इजराइली महिला सैनिक लिरी एलबाग का वीडियो जारी किया था। लिरी को हमास ने 7 अक्टूबर 2023 में बंधक बना लिया था। इस वीडियो में लिरी ने हमास की कैद से इजराइली बंधकों को नहीं छुड़ाने के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को जिम्मेदार ठहराया है।

लिरी एलबाग को 6 महिला सिपाहियों के साथ नाहल ओज आर्मी बेस से किडनैप किया गया था। इनमें से 5 महिला सैनिक अब भी हमास की कैद में हैं।

लिरी बोलीं- नेतन्याहू सरकार मुझे भूल चुकी है

टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार एलबाग ने कहा-

QuoteImage

मैं अभी सिर्फ 19 साल की हूं। मेरी पूरी जिंदगी रुक गई है। हमें 450 दिनों से ज्यादा समय से बंधक बनाकर रखा गया है। नेतन्याहू सरकार मुझे और दूसरे बंधकों को भूल चुकी है। मुझे लगता है कि हमास के कैद में फंसे इजराइली लोग सरकार या सेना के लिए प्राथमिकता नहीं हैं।

QuoteImage

एलबाग ने आगे कहा कि बंदियों की रिहाई इजराइली सेना की वापसी पर निर्भर करती है। हालांकि ये वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, लिरी एलबाग के लिए उनके परिजनों ने भी एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने इजराइल समेत दुनिया भर के नेताओं से इजराइली बंदियों को छुड़ाने के लिए आगे आने की अपील की।

16 जुलाई 2024 को ये फोटो हमास ने जारी किया था। इसमें इजराइल की 4 महिला सैनिक हैं। इनमें से एक लिरी एलबाग भी हैं।

16 जुलाई 2024 को ये फोटो हमास ने जारी किया था। इसमें इजराइल की 4 महिला सैनिक हैं। इनमें से एक लिरी एलबाग भी हैं।

हमास के हमले बाद इजराइल ने युद्ध का किया था युद्ध का ऐलान

7 अक्टूबर 2023 को इसकी शुरुआत हुई थी। हमास के सैकड़ों आतंकी गाजा पट्टी के रास्ते साउथ इजराइल में घुस गए। अंधाधुंध फायरिंग की। 1139 लोगों को मार दिया और 251 लोगों को अगवा करके ले गए थे।

चंद घंटों बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया। इस जंग के शुरू होने के बाद से गाजा में 44 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, ये गाजा की आबादी का करीब 2% है।

खबरें और भी हैं…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fa-ceasefire-deal-may-soon-be-reached-between-israel-and-hamas-134291380.html
#इजरइल #और #हमस #म #जलद #ह #सकत #ह #सजफयर #डल #पहल #फज #म #बधक #रह #हग #दन #बद #बक #क #रहई #हग