0

इजरायली सेना सीरिया के बफर जोन से निकट भविष्य में नहीं छोड़ेगी अपना कब्जा, नेतन्याहू – India TV Hindi

इजरायली सेना के कब्जे वाले सीरियाई क्षेत्र का पीएम नेतन्याहू ने किया दौरा।

Image Source : AP
इजरायली सेना के कब्जे वाले सीरियाई क्षेत्र का पीएम नेतन्याहू ने किया दौरा।

येरुशलम: इजरायल सीरिया के बफर जोन से निकट भविष्य में भी अपना कब्जा नहीं हटाएगा और इजरायली सेना वहां आगे भी डटी रहेगी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को यह बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने  कहा कि इजरायली सेना सीरियाई सीमा पर ‘बफर जोन’ में और विशेष रूप से माउंट हरमोन की चोटी पर तब तक मौजूद रहेगी ‘‘जब तक कोई अन्य व्यवस्था नहीं हो जाती।’’ 

नेतन्याहू ने कहा कि वह 53 वर्ष पहले एक सैनिक के रूप में माउंट हरमोन की चोटी पर वह खुद भी गए थे, लेकिन हाल की घटनाओं को देखते हुए इजरायल की सुरक्षा के लिए इस चोटी का महत्व और बढ़ गया है। इसलिए इजरायली सैनिक वहां बफर जोन में अपना कब्जा जमाए रखेंगे। पहली बार इजरायल के प्रधानमंत्री ने सीरियाई क्षेत्र में प्रवेश किया है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को विद्रोहियों द्वारा अपदस्थ किये जाने के कुछ दिनों बाद इजरायल ने बफर जोन ‘गोलान हाइट्स’ की सीमा से लगे दक्षिणी सीरिया के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया। 

इजरायल ने दिया टुकड़ियां तैनात करने का निर्देश

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज के साथ बफर जोन का दौरा किया। कैट्ज ने कहा कि इस दौरान उन्होंने इजरायली सेना को शीघ्र ही वहां टुकड़ियां तैनात करने का निर्देश दिया है, क्योंकि इस क्षेत्र में उनकी लंबे समय तक मौजूदगी हो सकती है। अब इजरायली सेना यहां पर निकट भविष्य में अपना कब्जा जमाए रखेगी।  (एपी)

यह भी पढ़ें

कांगो के फिमी नदी में पलटी यात्रियों से भरी नौका, हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत और कई लापता




Russia Ukraine War: रूस के लिए लड़ रहे 200 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिकों को मार गिराने का दावा, मचा हड़कंप

 

Latest World News



Source link
#इजरयल #सन #सरय #क #बफर #जन #स #नकट #भवषय #म #नह #छडग #अपन #कबज #नतनयह #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/israeli-army-will-not-give-up-its-control-over-syria-buffer-zone-in-the-near-future-announces-pm-benjamin-netanyahu-2024-12-18-1098814