वियना: ईरान के परमाणु इरादे कितने अधिक खतरनाक हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपना कदम हाल ही में तेहरान के परमाणु ठिकाने पर हुए इजरायली हमले के बाद भी नहीं बदला है। संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था ने जो रिपोर्ट दी है, उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। इस संस्था की एक गोपनीय रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने अंतरराष्ट्रीय मांगों की अवज्ञा करते हुए संवर्धित यूरेनियम के अपने भंडार को और बढ़ा दिया है। यानि वह परमाणु हथियार बनाने के बिलकुल करीब पहुंच गया है। इस रिपोर्ट ने अमेरिका से लेकर इजरायल तक खलबली मचा दी है।
गोपनीय रिपोर्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि ईरान ने अपने परमाणु इरादे नहीं बदले हैं। वह अमेरिका या इजरायल किसी के भी दबाव में रुकने वाला नहीं है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) की रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 अक्टूबर तक ईरान के पास 60 प्रतिशत संवर्धित किया गया 182.3 किलोग्राम यूरेनियम था, जो अगस्त की रिपोर्ट के हिसाब से 17.6 किलोग्राम अधिक है। परमाणु आयुध तैयार करने के लिए 90 प्रतिशत संवद्धित यूरेनियम की आवश्यकता होती है। यानि वह अब परमाणु हथियार बनाने के बहुत ही नजदीक पहुंच गया है। (एपी)
अमेरिका की है ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर पैनी नजर
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर पैनी नजर है। इजरायल ने हाल ही में अपने पलटवार में ईरान के एक गुप्त ठिकाने पर हमला किया था। इस महले में ईरान के न्यूक्लियर लैब को भारी नुकसान पहुंचा था। मगर अब साफ हो गया है कि उसके पास परमाणु हथियार बनाने का सिर्फ एक ही गुप्त ठिकाना नहीं है, बल्कि और भी सीक्रेट अड्डे हैं।
Latest World News
Source link
#इजरयल #हमल #क #बद #भ #नह #रक #ईरन #क #कदम #परमण #हथयर #तयर #करन #क #करब #पहच #तहरन #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/iran-steps-did-not-stop-even-after-israeli-attack-tehran-came-closer-to-preparing-nuclear-weapons-2024-11-20-1091860