दीर अल-बलाह: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इजरायल लगातार हमास के अतंकियों को निशाना बना रहा है। जंग के दौरान मरने वाले लोगों की संख्या 46,000 से अधिक हो गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को इस बारे में जानकारी दी है। मंत्रालय ने 15 महीने से चल रही जंग में मरने वालों की संख्या के बारे में जानकारी साझा की है। मंत्रालय का कहना है कि इस जंग अब तक 46,006 फलस्तीनी मारे गए हैं और 109,378 घायल हुए हैं।
मरने वालों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मरने वालों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि मरने वालों में कितने लड़ाके या नागरिक थे। इजरायली सेना ने बिना कोई सबूत दिए कहा है कि उसने 17,000 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है।
इजरायल के हमलों में तबाह हुए गाजा की तस्वीर
मलबे में दबे हैं हजारों लोग
इससे पहले जब गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते साल मृतकों और घायलों के आंकड़ों को साझा किया गया था तो बड़ी बात कही थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि वास्तविक मृतक संख्या अधिक है क्योंकि हजारों शव मलबे के नीचे या ऐसे क्षेत्रों में दबे हुए हैं जहां तक चिकित्सक नहीं पहुंच सकते। इस बीच गाजा में हालात यह हैं कि लोगों को खाना और पानी तक नहीं मिल पा रहा है। भीषण ठंड के बीच बड़ी संख्या में लोग विस्थापित शिविरों में रहने को मजबूर हैं।
हमास ने किया था आतंकी हमला
गौरतलब है कि, इजरायल और हमास के बीच जंग तब शुरू हुई थी जब हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों की ओर से सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर किए गए हमले में लगभग 1,200 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान हमास के लड़ाकों ने 250 लोगों का अपहरण कर लिया था जिनमें से करीब 100 लोगों को उसने अब भी गाजा में बंधक बनाकर रखा है। माना जा रहा है कि इनमें से कम से कम एक तिहाई बंधकों की मौत हो चुकी है।(एपी)
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान में डकैतों का फिल्मी अंदाज, हिंदू युवकों को अगवा कर पुलिस को दे डाली धमकी
Los Angeles Fire: लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग ने मचाई तबाही, कई बड़ी हस्तियों के घर जलकर हुए राख
Latest World News
Source link
#इजरयल #और #हमस #क #बच #जग #म #स #अधक #लग #क #हई #मत #जन #घयल #क #सखय #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/israel-hamas-conflict-know-how-many-people-died-and-injured-in-war-2025-01-09-1104109