इजरायल पर 7 अक्तूबर को हमास द्वारा किए गए हमले में इजरायली सेना की 4 महिला सैनिकों को हमास ने बंधक बना लिया था। इस बीच हमास ने सीजफायर डील के तहत 4 महिला सैनिकों को इजरायल को लौटा दिया है। इजरायल ने इस बात की पुष्टि की है। इससे पहले हमास ने अधिकारिक बयान में कहा, करीना एरिव, डिनिएला गिल्बोआ, नामा लेवी, और लीरी अल्बाग को रिहा किया जाएगा। इजरायली अधिकारियों ने चारों महिलाओं के परिवारों से कहा कि वे सीजफायर डील में रिहाई के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते के तहत शनिवार को चार इजरायली बंधकों को 477 दिन बाद रिहा किया गया है।
इजरायल की 4 महिला सैनिकों को हमास ने किया रिहा
इजरायल ने हमास से मांग की है कि हमास 29 वर्षीय येहुद को भी रिहा करे जिसे किबुत्ज में उसके घर से बंधक बनाया गया था। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र की मानें तो येहुद हमास के कब्जे में नहीं है बल्कि वह फिलीस्तीन इस्लामिक जिहाद के कब्जे में हैं। यही कारण है कि उसकी रिहाई में देरी हो रही है। शुक्रवार को हमास द्वारा रिहाई के लिए दिए गए लिस्ट को इजरायल ने स्वीकार कर लिया था। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस मामले पर उस टीम से भी संपर्क किया जो हमास से नेगोशिएशन में जुटी हुई है। बता दें कि इस रिहाई के बावजूद हमास के कब्जे में अब भी 91 इजरायली नागरिक हैं। इसके अलावा 3 और बंधक ऐसे भी हैं जिन्हें साल 2014 में हमास ने बंधक बनाया था।
युद्धविराम के तहत हो रही रिहाई
बता दें कि 7 अक्तूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इस दौरान चारों तरफ गोलीबारी करते हुए सैकड़ों लोगों को हमास ने मौत के घाट उतार दिया था। वहीं कुछ लोगों को हमास के आतंकियों बंधक बना लिया और उन्हें अपने साथ ले गए। बता दें कि फिलहाल हमास कब्जे एक महिला सैनिक अब भी है जिसकी रिहाई पर काम जारी है। वहीं अपहरण की गई सैनिकों में से एक को बाद में जीवित बचा लिया गया था। इसके अलावा एक अन्य सैनिक की हमास ने बंधक बनाए जाने के दौरान कैद में ही हत्या कर दी थी। बता दें कि फिलहाल युद्धविराम के तहत सैनिकों व इजरायल के नागरिकों की हमास रिहाई कर रहा है।
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fasia%2Fhamas-releases-4-israeli-women-soldiers-1-soldier-still-held-hostage-being-released-under-ceasefire-2025-01-25-1108017
#इजरयल #क #महल #सनक #क #हमस #न #कय #रह #यदधवरम #क #तहत #हई #रहई #India #Hindi