0

इजरायल पर हिजबुल्लाह का बड़ा हमला, लेबनान ने दाग दिए 165 रॉकेट – India TV Hindi

लेबनान ने इजरायल पर दागे रॉकेट- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO-AP
लेबनान ने इजरायल पर दागे रॉकेट

लेबनान ने एक बार फिर इजरायल पर जोरदार हमला किया है। हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने सोमवार को इजरायल पर 165 रॉकेट दागे हैं। बताया जा रहा है कि इजरायल का आयरन डोम सिस्टम ज्यादातर इन हवाई हमलों को रोकने में नाकामयाब रहा है। इजरायल के कई शहरों में रॉकेट गिरे हैं। रॉकेट के हमलों से जलती हुई कार के वीडियो भी सामने आए हैं।

नेतन्याहू ने ली थी ये जिम्मेदारी

मालूम हो कि एक दिन पहले ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सितंबर महीने में हुए हिजबुल्लाह के सदस्यों के पेजर ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी। वहीं, अब लेबनान के हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने इजरायल से बदला लेने के लिए उस पर बड़ा हमला कर दिया है।

IDF ने शेयर किया हमले का वीडियो

लेबनान के हवाई हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक रॉकेट हमले का वीडियो शेयर किया है। आईडीएफ ने कहा, ‘उत्तरी इजरायल पर हमला हुआ है। हम हिजबुल्लाह के आक्रमण से अपने नागरिकों की रक्षा करना जारी रखेंगे।’

एक साल की बच्ची सहित 7 लोग घायल

अधिक जानकारी देते हुए टाइम्स ऑफ इजरायल ने बताया कि 165 से अधिक रॉकेट दागे गए हैं। हिजबुल्लाह के रॉकेट हमलों से एक साल की बच्ची सहित सात लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बिइना कस्बे में रॉकेट हमले के बाद छर्रे लगने से एक बच्चा, एक 27 वर्षीय महिला और एक 35 वर्षीय पुरुष घायल हो गए। इन सभी घायलों को नहरिया स्थित गैलिली मेडिकल सेंटर ले जाया गया।

हिजबुल्लाह ने ली हमलों की जिम्मेदारी

इसके अलावा, आईडीएफ ने कहा कि गैलिली पर लगभग 50 रॉकेट दागे गए हैं, जबकि कई रॉकेट कार्मिएल क्षेत्र और आसपास के शहरों पर भी गिरे हैं। हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने कार्मेल बस्ती में पैराट्रूपर्स ब्रिगेड के प्रशिक्षण अड्डे को निशाना बनाया है।

Latest World News



Source link
#इजरयल #पर #हजबललह #क #बड #हमल #लबनन #न #दग #दए #रकट #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/hezbollah-big-attack-on-israel-lebanon-fired-165-rockets-2024-11-11-1089881