काहिरा: अमेरिका और अरब के मध्यस्थों ने इजरायल-हमास के बीच संघर्ष विराम कराने और गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए कई लोगों की रिहाई की दिशा में रातों रात महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है, लेकिन अभी तक कोई समझौता नहीं हो सका है। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। तीन अधिकारियों ने संघर्ष विराम वार्ता में प्रगति को स्वीकार करते हुए कहा कि आने वाले दिन 15 महीने से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिहाज से अहम होंगे, जिसने पश्चिम एशिया को अस्थिर कर रखा है।
हमास ने क्या कहा?
अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर यह जानकारी दी है क्योंकि वो इस वार्ता पर चर्चा करने के लिए अधिकृत नहीं थे। इन तीन अधिकारियों के अलावा हमास के भी एक अधिकारी ने कहा कि अभी कई बाधाएं दूर होनी बाकी हैं। पिछले साल कई मौकों पर अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि वो एक समझौते पर पहुंचने की कगार पर थे, लेकिन बातचीत ठप हो गई।
गाजा में दुआ मांगती एक महिला
यह भी जानें
वार्ता से अवगत एक शख्स ने कहा कि रातों रात सफलता मिली और समझौते का एक प्रस्तावित मसौदा पेश किया गया है। शख्स ने कहा कि इजरायल और हमास के वार्ताकार अब इसे अंतिम मंजूरी के लिए अपने-अपने नेताओं के पास भेजेंगे। संबंधित व्यक्ति ने यह भी कहा कि खाड़ी देश कतर के मध्यस्थों ने हमास पर समझौते को स्वीकार करने के लिए नए सिरे से दबाव बनाया है, जबकि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ इजरायलियों पर दबाव डाल रहे हैं।
लग सकता है समय
विटकॉफ हाल ही में वार्ता में शामिल हुए और हाल के दिनों में इस क्षेत्र में ही रहे हैं। वार्ता से अवगत इस व्यक्ति ने कहा कि मध्यस्थों ने प्रत्येक पक्ष को समझौते का मसौदा सौंप दिया है और अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण होंगे। मिस्र के एक अधिकारी ने कहा कि रातों रात अच्छी प्रगति हुई है, लेकिन इसमें कुछ और दिन लगने की संभावना है। इस अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों का लक्ष्य ट्रंप के 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले एक समझौते पर पहुंचना है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
अल-कादिर मामला: इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ तीसरी बार टला फैसला, जानें अब क्या थी वजह
Los Angeles fire: लॉस एंजिलिस में आग ने मचाई तबाही, अब तक 26 लोगों की मौत; जानें ताजा हालात
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fasia%2Fisrael-hamas-ceasefire-progress-talks-over-hostage-release-says-officials-2025-01-13-1105055
#इजरयलहमस #क #बच #थम #सकत #ह #जग #सघरष #वरम #क #लकर #जलद #समझत #क #उममद #India #Hindi