0

इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री करंट लगने से तेंदुए की मौत: मोर का शिकार करने पॉवर हाउस पहुंचा था, बिजली के तार की चपेट में आया – narmadapuram (hoshangabad) News

तेंदुए की बिजली के करंट लगने से मौत हुई।

इटारसी स्थित आयुध निर्माणी (ऑर्डिनेंस फैक्ट्री) के पावर हाॅउस के पास शुक्रवार शाम को एक तेंदुए की करंट लगने से मौत हो गई। घटना शाम करीब 5 बजे की है। सूचना मिलने पर देर शाम करीब 6.30 बजे इटारसी के फॉरेस्ट रेंजर महेंद्र गौर और एसडीओ मानसिंह मरावी भी मौ

.

घटनास्थल पर तेंदुए के मुंह में मोर का कुछ हिस्सा मिला। बिजली के तार में भी मोर पंख फंसे मिले। जानकारी के मुताबिक, मादा तेंदुए की उम्र करीब ढाई से तीन साल है। फॉरेस्ट टीम पंचनामा बनाकर तेंदुए के शव को बागदेव फॉरेस्ट चौकी लाई। शनिवार को शव का विशेषज्ञों की टीम पोस्टमॉर्टम करेगी। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

रेंजर महेंद्र गौर ने बताया शाम करीब 5 बजे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी का कॉल आया था। उसने तेंदुए के बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत होना बताया। हम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पॉवर हाउस के पास बिजली के पोल के नीचे तेंदुआ पड़ा था। उसके मुंह में मोर था।

वहीं करीब 10 फीट ऊपर बिजली के तार में मोर पंख फंसे थे। संभावना है कि वह मोर का शिकार करने आया होगा, इस बीच वह करंट की चपेट में आ गया हाेगा। तेंदुए का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। इसके बाद अंतिम संस्कार होगा।

पावर हाउस के चारों ओर 10 ऊंची जाली

जानकारी के अनुसार, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पॉवर हाउस में चारों ओर 10-12 फीट ऊंची जाली लगी है।

#इटरस #ऑरडनस #फकटर #करट #लगन #स #तदए #क #मत #मर #क #शकर #करन #पवर #हउस #पहच #थ #बजल #क #तर #क #चपट #म #आय #narmadapuram #hoshangabad #News
#इटरस #ऑरडनस #फकटर #करट #लगन #स #तदए #क #मत #मर #क #शकर #करन #पवर #हउस #पहच #थ #बजल #क #तर #क #चपट #म #आय #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link