आयकर विभाग द्वारा गुरुवार को स्वीडिश कॉलर आईडी प्लेटफॉर्म ट्रूकॉलर के कार्यालयों में कर चोरी (Tax evasion) के आरोप में एक सर्वे किया गया, जिसके बाद CNN-News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों द्वारा टैक्स चोरी पर डिजिटल एविडेंस और कुछ अन्य अहम डॉक्यूमेंट्स को जब्त किया गया। रिपोर्ट आगे बताती है कि ये सर्वे Truecaller के गुरुग्राम और बेंगलुरु ऑफिस में हुए थे।
इनकम टैक्स अधिकारियों का कहना है कि सर्वे ऑपरेशन का उद्देश्य ट्रांसफर प्राइसिंग (TP) मुद्दों सहित टैक्स चोरी के कुछ आरोपों के संबंध में विस्तृत जानकारी इकट्ठा करना और डॉक्यूमेंट्स की जांच करना था।
गुरुवार को, टैक्स सर्वे ऑपरेशन की खबर आने के बाद ट्रूकॉलर द्वारा बयान जारी किया गया था, जिसमें कंपनी ने कहा था कि वह आयकर अधिकारियों के साथ लगातार सहयोग कर रही है। कंपनी का कहना था कि वह स्वीडिश और भारतीय दोनों कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए रेगुलर इंडिपेंडेंट ऑडिट करवाती है।
स्टॉकहोम स्थित कंपनी एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन ऑपरेट करती है, जिसमें कॉलर आईडी, कॉल ब्लॉकिंग, फ्लैश मैसेजिंग, कॉल रिकॉर्डिंग, चैट जैसे फीचर्स हैं। भारत में फिलहाल ट्रूकॉलर के 40 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।
Source link
#इनकम #टकस #अधकरय #न #Truecaller #इडय #क #दफतर #स #जबत #कए #टकस #चर #क #डजटल #सबत
2024-11-08 13:06:17
[source_url_encoded