0

इनकम टैक्स पोर्टल से ITR एक्नॉलेजमेंट फॉर्म कैसे करें डाउनलोड?

Share

भारत में टैक्स जमा करने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से एक्नॉलेजमेंट फॉर्म प्रदान किया जाता है। ITR फॉर्म V एक पेज का डॉक्यूमेंट है जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट तब भेजता है जब रिटर्न दाखिल किया जाता है। अगर आपकों कहीं पर इनकम का प्रूफ दिखना है और उसके लिए ITR-V एक्नॉलेजमेंट फॉर्म डाउनलोड चाहिए तो यह लेख आपकी सभी बातों का स्टेप बाय स्टेप जवाब देगा। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप आसानी से ITR-V एक्नॉलेजमेंट फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

ITR-V एक्नॉलेजमेंट फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो:

स्टेप 1: सबसे पहले आपको इनकम टैक्स इंडिया की वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना है।
 

स्टेप 2: इनकम टैक्स इंडिया की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लॉनिग करना है, जिसका ऑप्शन आपको दाईं और टॉप पर नजर आएगा।
 

Latest and Breaking News on NDTV

स्टेप 3: लॉगिन के लिए आपको अपना Aadhaar, PAN या अन्य यूजर आईडी दर्ज करनी है और उसके बाद टिक करके अपना पासवर्ड दर्ज करना है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

स्टेप 4: अब आपको ऊपर की ओर दूसरे नंबर पर ई-फाइल ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके अंदर पहले ऑप्शन इनकम टैक्स रिटर्न पर क्लिक करना है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

स्टेप 5: इनकम टैक्स रिटर्न पर क्लिक करने के बाद आपको व्यू फिल्ड रिटर्न्स ऑप्शन पर जाना है।

Latest and Breaking News on NDTV

स्टेप 6: व्यू फिल्ड रिटर्न पर जाने के बाद आपको ई-फिल्ड टैक्स रिटर्न्स देखना है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

स्टेप 7: एक्नॉलेजमेंट फॉर्म ITR-V डाउनलोड करने के लिए एसेसमेंट ईयर के हिसाब से डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करना है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

अब आपका एक्नॉलेजमेंट फॉर्म (पावती प्रपत्र) डाउनलोड हो जाएगा। जो कि डाउनलोड होने के बाद कुछ ऐसा नजर आएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्रकार के किसी भी दस्तावेजों को ऑनलाइन नहीं दिखना चाहिए और न ही किसी अन्य व्यक्ति को इनकी कॉपी साझा करनी चाहिए। किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड या ऑनलाइन स्कैम से बचाव के लिए इन दस्तावेजों को गुप्त रखना चाहिए।

 

Source link
#इनकम #टकस #परटल #स #ITR #एकनलजमट #फरम #कस #कर #डउनलड
https://hindi.gadgets360.com/how-to/how-to-download-itr-v-acknowledgement-form-through-income-tax-portal-news-6767475