0

इनका जज्बा बना प्रेरणा, स्टेट लेवल व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे दिव्यांग खिलाड़ी

इनका जज्बा बना प्रेरणा, स्टेट लेवल व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे दिव्यांग खिलाड़ी

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

राजस्थान के जुबेर खान की दिव्यांग होकर भी लोगों के लिए प्रेरणा बन गए हैं. उन्होंने व्हीलचेयर क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई है. पढ़िए ये रिपोर्ट

X

व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

हाइलाइट्स

  • जुबेर खान दिव्यांगों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
  • खैरथल में व्हीलचेयर क्रिकेट के स्टेट लेवल ट्रायल की तैयारी.
  • ग्वालियर में नेशनल प्रतियोगिता के लिए तीन खिलाड़ियों का चयन.

Alwar News: अलवर के समीप खैरथल तिजारा जिले के रहने वाले राजस्थान व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जुबेर खान बखतला जिले के दिव्यांगों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. जुबेर व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में 2022 में उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम से खेल चुके हैं. उनकी टीम में नए लोग जुड़ रहे हैं, जो खैरथल के हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में व्हीलचेयर क्रिकेट के स्टेट लेवल ट्रायल की तैयारी में जुटे हुए हैं.

जुबेर ने कहा कि सभी दिव्यांगों को जोड़कर जिले की एक दिव्यांगों की क्रिकेट टीम बना रहे हैं. व्हीलचेयर पर क्रिकेट खेलने खैरथल तिजारा जिले के इन दिव्यांगों का जज्बा देख हर किसी की नजर जाकर ठहर जाती है. जुबेर खान बखतला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रोजाना प्रतिदिन अपना कामकाज छोड़कर करीब 2 घंटे व्हीलचेयर पर क्रिकेट खेलते हैं. इन सभी दिव्यांगों ने इस सफर की शुरुआत मिलकर 5 से 6 महीने पहले की थी.

यह भी पढ़ें- शादी के लिए शॉपिंग करने गई ये लड़की, दुकान पर आया आईडिया, शुरू किया काम, आज भारत की बड़ी कंपनियों में आता है नाम

नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन
ग्वालियर में 5 फरवरी से 15 फरवरी तक ग्वालियर में चौथी नेशनल प्रतियोगिता में खैरथल तिजारा जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इस क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में 18 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं. व्हीलचेयर खिलाड़ियों ने जिले में क्रिकेट ग्राउंड की व्यवस्था करने व मैच में उपयोग होने वाली स्पोर्ट्स व्हीलचेयर की सरकार से मांग की है. उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में वह अच्छे से तैयारी नहीं कर पा रहे हैं.

homecricket

स्टेट लेवल व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे दिव्यांग खिलाड़ी

[full content]

Source link
#इनक #जजब #बन #पररण #सटट #लवल #वहलचयर #करकट #परतयगत #क #तयर #म #जट #दवयग #खलड