0

इन्वेस्टर्स मीट को लेकर तैयारी जोरों पर: भिंड के 103 उद्योग प्रबंधकों ने कराए रजिस्ट्रेशन; 22 उद्योगपति ने दिखाई निवेश में रूचि – Bhind News

भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स मीट को लेकर भिंड जिले के मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 103 उद्योग प्रबंधकों ने मीट में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि 22 उद्योगपति

.

कलेक्टर ने उद्योग प्रबंधकों से की चर्चा

बैठक में कलेक्टर ने उद्योग प्रबंधकों से इन्वेस्टर्स मीट में भाग लेने के लिए समय पर रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया। एमआईडीसी प्रबंधक अमन कुमार ने जानकारी दी कि मालनपुर से 103 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

शिकायतें और समाधान:

  • सुरक्षा का मुद्दा: उद्योग संचालक मुकेश भाटिया ने बताया कि उद्योग परिसर में शरारती तत्वों की गतिविधियां बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंचती। इस पर कलेक्टर ने डायल 100 पर कॉल करने और मॉनिटरिंग करने का सुझाव दिया।
  • ट्रैफिक जाम की समस्या : उद्योग प्रबंधकों ने टोल प्लाजा पर जाम की समस्या उठाई। कलेक्टर ने टोल प्रबंधक से बात कर औद्योगिक वाहनों के लिए अलग लाइन बनाने को कहा।

मालनपुर में बस स्टैंड निर्माण पर जोर

बैठक में कलेक्टर ने मालनपुर में बस स्टैंड बनाने के लिए नगर परिषद और एमपीआरडीसी को जमीन की तलाश के निर्देश दिए।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा-

भोपाल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर उद्योग प्रबंधकों के साथ बैठक की गई। उनकी समस्याओं को सुना गया और समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में 22 उद्योग पतियों ने दस हजार का इन्वेस्ट किए जाए जाने में रूचि दिखाई।

QuoteImage

#इनवसटरस #मट #क #लकर #तयर #जर #पर #भड #क #उदयग #परबधक #न #करए #रजसटरशन #उदयगपत #न #दखई #नवश #म #रच #Bhind #News
#इनवसटरस #मट #क #लकर #तयर #जर #पर #भड #क #उदयग #परबधक #न #करए #रजसटरशन #उदयगपत #न #दखई #नवश #म #रच #Bhind #News

Source link