0

इमरान हाशमी को शूटिंग के दौरान लगी गंभीर चोट: एक्शन सीन शूट कर रहे थे एक्टर, तेलुगु फिल्म गुडाचारी-2 में आएंगे नजर

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इमरान हाशमी को तेलुगु फिल्म गुडाचारी-2 की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट आई है। खबर है कि एक्टर अपने स्टंट खुद से कर रहे थे, जिस कारण उनके गले में चोट लग गई। इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

फैंस का रिएक्शन

हमरान हाशमी की इस तस्वीर को देखने के बाद एक्टर के फैंस काफी उदास हो गए। एक ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ’, दूसरे ने लिखा, ‘मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं की आप जल्द ही ठीक हो जाओ।’

‘गुडाचारी’ के दूसरे पार्ट में नजर आएंगे इमरान हाशमी

बता दें, इमरान हाशमी बॉलीवुड के बाद अब साउथ की फिल्मों में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। जल्द ही एक्टर साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘गुडाचारी’ के दूसरे पार्ट में नजर आएंगे। जबकि इससे पहले वो सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 में नजर आ चुके हैं। जिसमें उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था।

Source link
#इमरन #हशम #क #शटग #क #दरन #लग #गभर #चट #एकशन #सन #शट #कर #रह #थ #एकटर #तलग #फलम #गडचर2 #म #आएग #नजर
2024-10-08 00:30:00
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/emraan-hashmi-got-seriously-injured-during-shooting-133766377.html