ओमान2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अभिषेक शर्मा ने 24 बॉल पर 58 रन की पारी खेली।
इंडिया ए ने इमर्जिंग एशिया कप के अपने दूसरे मैच में यूएई को 7 विकेट से हरा दिया। सोमवार को ओमान के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड में यूएई के कप्तान बासिल अहमद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने फिफ्टी लगाई जबकि रसिख सलाम ने 3 विकेट लिए।
भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की और यूएई को 16.5 ओवर में 107 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इंडिया ए की तरफ से रसिख सलाम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट, जबकि रमनदीप ने दो विकेट लिए। 108 रन के टारगेट को भारत ने 10.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आयुष बदोनी ने चौका लगाकर मैच जिताया।
UAE ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
राहुल चोपड़ा ने हाफ सेंचुरी लगाई यूएई की शुरूआत खराब रही। टीम ने अपने पहला विकेट पारी के पहले ओवर में मंयक कुमार के रूप में गंवा दिया। एक समय टीम का स्कोर 35 रन पर 4 विकेट था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल चोपड़ा ने 50 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। पारी में उन्होंने 3 चौके और दो छक्के लगाए।
उनके अलावा कप्तान बासिल अहमद ने 12 गेंदों पर तेजी से 22 रन की पारी खेली। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
आयुष बदोनी शानदार कैच लपका यूएई की पारी के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद जबादु्ल्ला ने लॉन्ग ऑफ की तरफ हवाई शॉट खेला। यहां खड़े आयुष बदोनी ने हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच पकड़ा।
आयुष बदोनी ने हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच पकड़ा।
इंडिया ए ने पावरप्ले में 74 रन बनाए 108 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। भारतीय सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन पहले ही ओवर में 8 रन के निजी स्कोर पर उमीद साफी रहमान का शिकार बने। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा और कप्तान तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 बॉल पर 72 रन जोड़े।
अभिषेक शर्मा की हाफ सेंचुरी ओपनर अभिषेक शर्मा ने मात्र 20 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके 4 छक्के लगाए। उन्होंने 24 बॉल पर 58 रन की पारी खेली। कप्तान तिलक वर्मा ने 18 बॉल पर 21 रन की पारी खेली।
अभिषेक शर्मा ने मात्र 20 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई।
Source link
#इमरजग #एशय #कप…भरत #न #यएई #क #वकट #स #हरय #अभषक #शरम #क #फफट #रसख #सलम #क #वकट #बदन #क #शनदर #कच
[source_link