0

इम्पैक्ट फीचर: शिक्षा और उद्योग के नए युग की ओर भोपाल, GIS से मिलेगी नई पहचान – Bhopal News

भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर एलएनसीटी ग्रुप के जेएनसीटी ग्रुप एवं डायरेक्टर के चांसलर अनुपम चौकसे ने कहा-

.

मैं, पिछले 32 वर्षों से मध्यप्रदेश के विकास को देख रहा हूं। अब तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) अधिकतर इंदौर या अन्य शहरों में हुई थी, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने इसे भोपाल में आयोजित कर ऐतिहासिक अवसर दिया है। इससे न केवल भोपाल को नई पहचान मिलेगी, बल्कि इसे औद्योगिक और शैक्षिक हब के रूप में विकसित करने का मार्ग भी खुलेगा। वर्षों तक भोपाल को गैस त्रासदी के लिए जाना जाता रहा, लेकिन अब इसे आर्थिक और औद्योगिक विकास का केंद्र बनाने का समय आ गया है। भोपाल में आईटी, हेल्थ और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए असीम संभावनाएं हैं। यहां अच्छी कनेक्टिविटी और पर्याप्त स्थान है, जिससे बड़े निवेशक यहां आ सकते हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है शिक्षा क्षेत्र, जिसे आज भी अन्य उद्योगों की तरह इंसेंटिव नहीं मिलते। मैं सरकार से अपील करता हूं कि इसे एक उद्योग के रूप में मान्यता दी जाए और अन्य उद्योगों की तरह सब्सिडी, लैंड एलॉटमेंट और इंसेंटिव प्रदान किए जाएं। भोपाल पहले से ही शिक्षा का केंद्र है, जहां अनेक इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं। सरकार यदि इस क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा दे, तो यह शहर शोध और नवाचार का प्रमुख केंद्र बन सकता है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल को औद्योगिक और शैक्षिक रूप से सशक्त बनाने का सुनहरा अवसर है, जिससे प्रदेश आर्थिक रूप से और अधिक समृद्ध होगा।

#इमपकट #फचर #शकष #और #उदयग #क #नए #यग #क #ओर #भपल #GIS #स #मलग #नई #पहचन #Bhopal #News
#इमपकट #फचर #शकष #और #उदयग #क #नए #यग #क #ओर #भपल #GIS #स #मलग #नई #पहचन #Bhopal #News

Source link