0

इलॉन मस्क के बंगले में साथ रहेंगे उनके 11 बच्चे: टेक्सास में 294 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी, अरबपति बोले- उनसे आसानी से मिल सकूंगा

ऑस्टिन5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वर्तमान में इलॉन मस्क न्यूरालिंक एग्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस के साथ रिश्ते में हैं। - Dainik Bhaskar

वर्तमान में इलॉन मस्क न्यूरालिंक एग्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस के साथ रिश्ते में हैं।

टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क अपने 11 बच्चों और उनकी मांओं को एक छत के नीचे रखने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने टेक्सास के ऑस्टिन में 14 हजार 400 स्क्वायर फुट का एक बंगला खरीदा है। इसके ठीक बगल में मस्क ने 6 बेडरूम वाला एक और घर भी खरीदा है। इन दोनों प्रॉपर्टीज की कीमत करीब 294 करोड़ रुपए है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक यह बंगला मस्क के टेक्सास वाले घर से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर है। मस्क का मानना है कि अगर सभी बच्चे एक साथ रहेंगे तो उन्हें एक-दूसरे को जानने का मौका मिलेगा। साथ ही वह खुद भी उनसे अलग-अलग समय पर ज्यादा आसानी से मिल सकेंगे।

मस्क के बंगले को टस्कन-इंस्पायर्ड डिजाइन दिया गया है। मस्क के कुल 12 बच्चे हैं, जिनमें से उनके पहले बेटे जस्टिन मस्क की पैदा होने के 10 हफ्ते बाद ही मौत हो गई थी। 2008 में पहली पत्नी से तलाक से पहले दोनों के IVF के जरिए 5 बच्चे हुए।

तस्वीर में मस्क अपने बच्चों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं।

तस्वीर में मस्क अपने बच्चों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं।

अब तक 2 बार शादी कर चुके मस्क 2008 में इलॉन ने ब्रिटिश स्टार तालुलाह रिले को डेट करना शुरू किया। 2010 में दोनों ने शादी की। हालांकि, 2012 में तलाक हो गया। अगली गर्मियों तक, उन्होंने फिर से शादी की। दिसंबर 2014 में, तालुलाह ने दूसरी बार तलाक की अर्जी दायर की, लेकिन अगले साल इसे वापस ले लिया। मार्च 2016 में, तालुलाह ने तीसरी बार अर्जी दायर की और तलाक लिया। कपल का कोई बच्चा नहीं है।

इलॉन और सिंगर ग्रिम्स ने मेट गाला में रेड कार्पेट पर डेब्यू करने से एक महीने पहले अप्रैल 2018 में डेटिंग शुरू की थी। मई 2020 में, कपल ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया। इसका नाम X Æ A-12 रखा। दिसंबर 2021 में, उन्होंने सरोगेट के जरिए बेटी एक्सा डार्क साइडरेल का स्वागत किया।

2022 में दोनों अलग हो गए। पिछले साल यह भी सामने आया कि कपल का तीसरा बच्चा टेक्नो मैकेनिकस है। बच्चे के बारे में उसकी सही जन्मतिथि सहित बहुत कम जानकारी मौजूद है। इसके अलावा मस्क की न्यूरालिंक कंपनी की एग्जीक्यूटिव शिवॉन जिलिस से भी 3 बच्चे हैं।

मस्क ज्यादा बच्चे पैदा करने के हिमायती मस्क का मानना है कि दुनिया इस समय कम जनसंख्या के संकट का सामना कर रही है और अच्छे IQ वाले लोगों को बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने 2021 में कहा था कि अगर लोग ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे, तो हमारी सभ्यता खत्म हो जाएगी।

कुछ महीने पहले अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि मस्क ने महिला एम्प्लॉईज पर अपने बच्चे पैदा करने का दबाव डाला था। तब मामले में तीन महिलाएं सामने आई थी, जिनमें से दो ने दावा किया था कि मस्क और उनके बीच यौन संबंध थे। एक महिला ने बताया कि मस्क ने उससे कई बार अपने बच्चे पैदा करने को लेकर बात की थी। इन महिलाओं में से एक स्पेस-X में इंटर्न थी।

महिला एम्प्लॉईज का आरोप- बच्चे पैदा करने से मना करने पर स्पेस-X ने नहीं दी सैलरी महिलाओं ने बताया था कि जब उन्होंने मस्क से बच्चे करने को मना किया तो उन्हें सैलरी देने से मना कर दिया गया। इतना ही नहीं, जानबूझकर उनकी परफॉर्मेंस भी खराब की गई थी। उधर, इलॉन मस्क के वकीलों ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को खारिज किया था।

उनका कहना था कि यह रिपोर्ट फर्जी है और इसमें झूठे आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा स्पेस-X की प्रेसिडेंट ग्वेने शॉटवेल ने भी आरोपों को गलत बताया है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#इलन #मसक #क #बगल #म #सथ #रहग #उनक #बचच #टकसस #म #करड #क #परपरट #खरद #अरबपत #बल #उनस #आसन #स #मल #सकग
https://www.bhaskar.com/international/news/elon-musk-buys-35-million-mansion-to-house-all-11-children-their-mothers-133887198.html