0

इस्लामपुर इलाके में शराब दुकान पर दो पक्षों में मारपीट;VIDEO: चार घायल, एक की हालत नाजुक; क्रास केस दर्ज – Morena News

मुरैना में सिटी कोतवाली के इस्लामपुर इलाके में शुक्रवार रात शराब की दुकान पर दो पक्षों में गैंगवार हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष मारपीट करते हुए दिखाई दिए। इसमें एक युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे ग्वालियर रेफर

.

बताया जा रहा है कि शराब पीने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई। गुन्ना उर्फ निरोज खान पिता गुलाबक्श एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ NSA के तहत भी करवाई भी हो चुकी है। उसने ओम प्रकाश उर्फ लटूरा पर जानलेवा हमला किया। जिससे ओमप्रकाश गंभीर घायल हो गया, वह घटनास्थल पर ही बेहोश पड़ा रहा, उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत नाजुक है। घटना में गुन्ना को भी चोट आई है।

सूचना पर मुरैना पुलिस हरकत में आई। दोनों पक्षों पर क्रॉस केस दर्ज किया। आरोपियों की पहचान कर कुछ को गिरफ्तार भी कर लिया है। कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर शिवम चौहान ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके नाम राहुल कुरैशी, अनस खान, समीर खान तथा सोहेल खान हैं। इनको आज जेल भेज दिया गया है।

#इसलमपर #इलक #म #शरब #दकन #पर #द #पकष #म #मरपटVIDEO #चर #घयल #एक #क #हलत #नजक #करस #कस #दरज #Morena #News
#इसलमपर #इलक #म #शरब #दकन #पर #द #पकष #म #मरपटVIDEO #चर #घयल #एक #क #हलत #नजक #करस #कस #दरज #Morena #News

Source link