यूं तो व्हाट्सऐप को OTP के बिना सेटअप नहीं किया जा सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Meta के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर को सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर देता है। हम टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (two-factor authentication) की बात कर रहे हैं, जिसमें प्लेटफॉर्म के दावे अनुसार, आपके अकाउंट पर किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा अनधिकृत एक्सेस हासिल करना असंभव होगा। टू-स्टेप वैरिफिकेशन आपके अकाउंट तक एक्सेस के लिए आपके एक स्पेशल PIN जोड़ता है। यह हैकर्स को आपके व्हाट्सऐप पर एक्सेस प्राप्त करने से रोकने का एक आसान लेकिन प्रभावी तरीका है, भले ही उनके पास आपका सिम कार्ड हो।
इस गाइड में हम आपको टू-स्टेप वैरिफिकेशन को इनेबल और मैनेज करने के स्टेप्स के बारे में बताएंगे, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि आपकी चैट, मीडिया और निजी डिटेल्स निजी और सुरक्षित रहें।
- सबसे पहले WhatsApp खोलें।
- अब ऊपर राइट कॉर्नर पर मौजूद तीन डॉट मेन्यू (Android डिवाइस पर) या iOS पर नीचे राइट कॉर्नर पर मौजूद Settings आइकन पर टैप करें।
- अब Account पर जाएं और Two-Step Verification ऑप्शन को चुनें।
- यहां आपको Turn on पर टैप करना होगा।
- WhatsApp आपसे एक 6 डिजिट PIN सेट करने के लिए कहेगा। यहां आपको एक ऐसा पिन सेट करना है, जो आपको हमेशा याद रहे।
- अब WhatsApp आपसे एक रिकवरी ईमेल जोड़ने के लिए कहेगा। आप इस ऑप्शन को स्किप भी कर सकते हैं, लेकिन ईमेल सबमिट करना समझदारी होगी, क्योंकि यदि आप पिन भूल भी जाएं, तो आप उसे ईमेल के जरिए रिकवर कर सकते हैं।
- पिन और ईमेल सेट करने के बाद आपके WhatsApp पर two-step verification इनेबल हो जाएगा।
बता दें कि आप Account के अंदर Two-step verification ऑप्शन पर वापस जाकर इसे डिसेबल कर सकते हैं या PIN बदल सकते हैं। इसके अलावा, आसानी से अंदाजा लगा सकने वाले PIN को डालने से बचें, जैसे दो से ज्यादा दोहराने वाले नंबर, आपकी बर्थ डेट आदि। अपना सेट किया गया PIN किसी के साथ शेयर न करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#इस #ऑपशन #क #ऑन #करन #क #बद #आपक #WhatsApp #पर #लग #जएग #डबल #सकयरट #जन #यह #टरक
2024-12-15 12:49:08
[source_url_encoded