इस खिलाड़ी ने दमदार दोहरा शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट कोहली भी हो गए पीछे – India TV Hindi
Ryan Rickelton Double Century: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो सही साबित हुआ। अफ्रीकी टीम के लिए रेयान रिकेलटन ने कमाल की बल्लेबाजी की और उन्होंने दमदार दोहरा शतक लगाया है। वह मैच में 259 रन बनाकर आउट हुए हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 29 चौके और तीन छक्के लगाए हैं।
पाकिस्तानी गेंदबाज रहे फ्लॉप
रियान रिकेलटन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और बुरी तरह से फ्लॉप रहे। वह क्रीज के एक छोर पर टिक गए और दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उनके अलावा टेम्बा बावुमा और काइल वेरेने ने शतक लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही साउथ अफ्रीका की टीम हिमालय जैसा स्कोर बनाने की तरफ बढ़ रही है। टीम ने अभी तक 7 विकेट के नुकसान पर 566 रन बना लिए हैं।
कोहली को किया पीछे
दोहरा शतक (259 रन) लगाते ही रेयान रिकेलटन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने विराट कोहली को पीछे कर दिया है। WTC में कोहली ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 254 रनों की पारी खेली थी। कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में छठे नंबर पर मौजूद हैं। रिकेलटन से आगे अब सिर्फ चार बल्लेबाज ही आगे हैं। उनसे आगे डेविड वॉर्नर, हैरी ब्रूक, जैक क्राउली और जो रूट हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज:
- डेविड वॉर्नर- 335 रन
- हैरी ब्रूक- 317 रन
- जैक क्राउली- 267 रन
- जो रूट- 262 रन
- रेयान रिकेलटन- 259 रन
- विराट कोहली- 254 रन
केपटाउन में दोहरा शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज
रेयान रिकेलटन साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले कोई किसी भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी WTC में दोहरा शतक नहीं लगा पाया था। इसके अलावा वह केपटाउन के मैदान पर टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं।
ग्रीम स्मिथ के बाद किया ऐसा कमाल
साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 12 साल बाद किसी खिलाड़ी ने ओपनिंग करते हुए 200 प्लस रनों की पारी खेली है। उनसे पहले ग्रीम स्मिथ ने साल 2013 में ओपनिंग करते हुए 234 रनों की ओपनिंग की थी। साउथ अफ्रीका के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक सिर्फ तीन ही बल्लेबाज टेस्ट में दोहरा शतक लगा पाए हैं। इनमें रेयान रिकेलटन, ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स ने दोहरे शतक लगाए थे।
यह भी पढ़ें:
रेयान रिकेलटन ने खेली 259 रनों की ऐतिहासिक पारी, 22 साल बाद बने ऐसा करने वाले पहले अफ्रीकी प्लेयर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऋषभ पंत का करिश्मा, पहले नंबर पर पहुंचे; इस बल्लेबाज की कर ली बराबरी
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#इस #खलड #न #दमदर #दहर #शतक #जडकर #लगई #रकरडस #क #झड #वरट #कहल #भ #ह #गए #पछ #India #Hindi