Lizelle Lee Century: वुमेंस बिग बैश लीग 2024 में होबार्ट हरिकेंस की टीम ने पर्थ स्कोर्चर्स को 72 रनों से हरा दिया। इस मैच में होबार्ट हरिकेंस के लिए लिजेल ली ने ऐसी बल्लेबाजी की, जो महिला क्रिकेट मैच में बहुत ही कम देखने को मिलती है। उन्होंने विरोधी टीम की गेंदबाजों की जमकर खबर ली और तूफानी शतक लगा दिया। शानदार खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द चुना गया।
लिजेल ली ने खेली 150 रनों की बेहतरीन पारी
लिजेल ली ने 75 गेंदों में ही 150 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 12 छक्के लगाए। यह वुमेंस बिग बैग लीग के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। लिजेल ली महिला क्रिकेट के किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली प्लेयर बन गई हैं। उन्होंने ग्रेस हैरिस और लौरा अगाथा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन दोनों प्लेयर्स के नाम महिला टी20 मैच में 11-11 छक्के लगाने का रिकॉर्ड था। अब लिजेल ली ने अपनी पारी में 12 छक्के जड़कर बड़ा कमाल कर दिया है।
महिला टी20 क्रिकेट के किसी भी मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली प्लेयर:
- लिजेल ली (होबार्ट हेरिकेंस)- 12
- ग्रेस हैरिस (ब्रिसबेन हीट)- 11
- लौरा अगाथा (ब्राजील)- 11
- एशले गार्डनर (सिडनी सिक्सर्स)- 10
- डिएंड्रा डोटिंन (वेस्टइंडीज)- 9
दमदार पारी खेलने के बाद लिजेल लीग ने कहा कि यह उन दिनों में से एक है। जब सभी गेंदें बैट के मिडिल में नहीं लगीं। लेकिन फिर भी चीजें मेरे हिसाब से चलीं। इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरा फॉर्म अच्छा नहीं था फिर भी टीम, सपोर्ट स्टाफ और परिवार का समर्थन प्राप्त करना अविश्वसनीय था।
होबार्ट हरिकेंस ने बनाए 203 रन
लिजेल ली की वजह से ही होबार्ट हरिकेंस की टीम 200 प्लस का स्कोर बनाने में सफल रही है। लिजेल के अलावा टीम की तरफ से हीथर ग्राहम ने 23 रन बनाए। वहीं एलिसे विलानी ने 14 रनों का योगदान दिया। टीम ने 20 ओवर के बाद 203 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए पर्थ स्कोर्चर्स की टीम 131 रन पर सिमट गई और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 72 रनों से मुकाबला हार गई।
यह भी पढ़ें:
फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
‘महान खिलाड़ियों पर अंगुली नहीं उठा सकते’, विराट कोहली को इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ने किया सपोर्ट
Latest Cricket News
Source link
#इस #खलड #न #वरलड #रकरड #तडकर #कय #करशम #रन #क #पर #खलकर #बनय #ऐस #करतमन #India #Hindi
[source_link