दोनों नेताओं के आने की पुष्टि शुक्रवार को पीसीसी में हुई प्रदेश कांग्रेस प्रबंध समिति, कार्यकारिणी और जिला-शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की संयुक्त बैठक में की गई। इस बैठक में रैली और पदयात्रा की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा और भी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रहेगी।
कांग्रेस की तैयारी
बैठक के बाद ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान रैली’ की तैयारियों के बारे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, जिला प्रभारी, जिला सहप्रभारी सहित सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा कर दी गई है। 15 जनवरी से पहले जिला स्तर, 17 तक ब्लॉक स्तर, 21 तक मंडल स्तर में बैठक आयोजित कर 27 जनवरी को महू में होने वाले कार्यक्रम में जुटने के लिए कहा जाएगा। पटवारी ने बताया कि कांग्रेस का टारगेट 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को महू में जुटाना है।
क्या है अभियान?
बता दें कि, जय बापू, जय भीम, जय संविधान कांग्रेस का एक देशव्यापी अभियान है जिसका समापन 27 जनवरी को इंदौर के महू शहर में समाप्त होगा। इसका उद्देश्य भारतीय गांवों और कस्बों में अंबेडकर की विचारधारा, सामाजिक न्याय और एकता के संदेश को व्यापक स्तर पर पहुंचाना है। इसी अभियान के तहत 26 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2026 तक देशव्यापी संविधान बचाओ पदयात्रा की भी शुरुआत करेगी। कांग्रेस के अनुसार, यह पदयात्रा पूरे देश में सामाजिक न्याय और संविधान की सुरक्षा के संदेश को फैलाने का प्रयास करेगी।
Source link
#इस #दन #इदर #आएग #ससद #रहल #गध #बबसहब #आबडकर #क #जनमसथल #म #करग #रल #LoP #Rahul #Gandhi #indore #attend #Jai #Bapu #Jai #Bhim #Jai #Samvidhan #Abhiyan #rally
https://www.patrika.com/indore-news/lop-rahul-gandhi-will-come-to-indore-to-attend-jai-bapu-jai-bhim-jai-samvidhan-abhiyan-rally-19306752