0

इस देश के पूर्व राष्ट्रपति ने किया 15 साल की किशोरी का यौन शोषण, बच्चा भी पैदा हुआ – India TV Hindi

प्रतीकात्मक फोटो

Image Source : AP
प्रतीकात्मक फोटो

ला पाज (बोलीविया): बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति एक नाबालिग से यौन शोषण के मामले में बुरी तरह फंस गए हैं। अभियोजकों ने यौन शोषण मामले में सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस की गिरफ्तारी की मांग को तेज कर दिया है। आरोप है कि पूर्व राष्ट्रपति मोरालेस ने 15 वर्षीय किशोरी का यौन शोषण किया था, जिससे उनका एक बच्चा भी है। मामले में बयान दर्ज कराने के आदेश की अवज्ञा के बाद मोरालेस की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है।

बताया जा रहा है कि इस वारंट को अभी एक न्यायाधीश द्वारा अनुमोदित किया जाना है। मोरालेस, 2019 तक, 13 साल तक बोलीविया की सत्ता में रहे थे। सितंबर में पहली बार यौन शोषण के इस गंभी आरोप में उनकी गिरफ्तारी की बात सामने आई थी। इसके बाद से मोरालेस चपारे के ग्रामीण इलाके में छिपे हुए हैं। यह इलाका उनके कट्टर समर्थकों से घिरा है।

8 साल पहले किशोरी का किया यौन शोषण

बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति मोरालेस पर आरोप है कि 2016 में उन्होंने एक किशोरी का यौन उत्पीड़न किया और किशोरी से उनका एक बच्चा है। बोलीविया के कानून के तहत इसे दुष्कर्म माना जाता है। मोरालेस ने गिरफ्तारी के आदेश पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उन्होंने पहले इस तरह के दुराचार में खुद की संलिप्तता से इनकार किया था। मोरालेस ने कहा था, ‘‘यह मुझे राजनीतिक रूप से तबाह करने की साजिश है। वहीं अभियोजकों के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति ने नाबालिग का यौन शोषण करके गंभीर अपराध किया है। इसका सुबूत उससे पैदा हुआ एक बच्चा है। (एपी)

Latest World News



Source link
#इस #दश #क #परव #रषटरपत #न #कय #सल #क #कशर #क #यन #शषण #बचच #भ #पद #हआ #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/former-president-of-bolivia-sexually-abused-15-year-old-girl-demand-for-his-arrest-after-child-birth-2024-12-17-1098586